देश में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के केस नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए नया आदेश जारी किया है। पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए केन्द्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी एवं मौजूदगी को लेकर व्यवस्थाएं तय की थीं। इस क्रम में मोदी सरकार ने नया आदेश जारी किया है।
अगला टारगेट: राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद दिग्विजय का इशारा, मिशन में जुटे
केन्द्र सरकार द्वारा जारी इस आदेश के तहत अब एक निश्चित श्रेणी के अधिकारी एवं कर्मचारियेां को कार्यालय में समस्त कार्यदिवसों पर उपस्थित रहना होगा। जबकि अन्य की मौजूदगी को लेकर प्रतिशत कम कर दिया गया है। अब कार्यकारी निदेशक, संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी सभी कार्य दिवस पर कार्यालय में ऑन ड्यूटी उपस्थित रहेंगे।
खुशखबरी: भारत में कोरोना इलाज के लिए दूसरी दवा को मिली मंजूरी, अब Hetero पेश करेगी इंजेक्शन
जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त निदेशक और निदेशक स्तर के सभी अधिकारियेां की मौजूदगी पचास फीसदी रहेगी। वहीं इससे नीचे के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी 33 फीसदी रहेगी। गौरतलब है देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख 40 हजार के पर पहुंच गई है। जबकि ये वायरस 14 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका है।
Leave a Reply