देश में कोरोना वायरस के संक्रमण बीच ही अब एक बार फिर से कर्नाटक में राजनीतिक संकट खड़ा हो सकता है। इस राज्य में अब मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ 20 बागी विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है। ये बागी विधायक बेलगाम जिले के ताकतवर लिंगायत नेता उतेश कत्ती के समर्थक बताए जा रहे हैं।
उपचुनाव पर निशाना: शिवराज का चंबल-ग्वालियर पर फोकस, जानिए कैसा होगा नया मंत्रिमंडल
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ आवाज उठाने वाले 20 विधायकों को उमेश कत्ती ने गुरुवार को डिनर पर बुलाया था। हालांकि इस पार्टी और बैठक के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। बस यही माना जा रहा है कि ये सारे विधायक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के मोर्चा खोल रहे हैं। गौरतलब है कि ये सभी विधायक सीएम येदियुरप्पा के कामकाज से खुश नहीं है। विधायकों की इच्छा है कि सीएम अपने कामकाज के तरीके को बदलें।
Leave a Reply