मथुरा। गुरूवार को झमाझम बरासात में नगरायुक्त रविन्द्र मांदड़ ने वाईक पर सवार होकर शहर की घनी आवादी बाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने बीते मंगलवार को हुई बरसात के दौरान महानगर के प्रमुख क्षेत्रों में हुए जलभराव के कारणों को जानने तथा सफाई, टूटी सड़कें, खराब सीवेज सिस्टम की समस्या को दूर करने के लिए आम लोगों से राय शुमारी की । इस दौरान क्षेत्रीय सभासदों व स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
BJP नेता की हत्या करने आया छोटा शकील गैंग का शार्प शूटर, ATS पर करने लगा फायरिंग
गुरूवार को सुबह लाल रंग की वाइक पर सवार नगरायुक्त जब महानगर के छत्ता बाजार स्थित कोयला गली में पहुंचे तो यकायक लोग उन्हें पहचान ही नहीं पायर इस बीच निगम का स्टाफ वहां आ गया तब क्षेत्रीय लोगों समझ पाए की उनके द्वारे शहर का सबसे बड़ा अधिकारी उनकी पीड़ा समझने आया है फिर किया था पार्षद और लोगो ने उनको अपनी प्रतिदिन होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।
वार्ड नं.58 के क्षेत्रीय पार्षद रामदास चतुर्वेदी व स्थानीय कान्तानाथ चतुर्वेदी ने उन्हें बताया कि यहां अकसर गंदगी पड़ी रहती है उनके आगमन के चलते आज सफाई अभियान चलाया गया है यही नही क्षेत्र में डेमेज पड़ी सीवर लाइनें जो 20 वर्ष पूर्व डाली गयी थीं। यही नही यहां बनी नालियां भी टूटी-फूटी सड़कों के कारण गंदा पानी ओवर फ्लो कर रही है। लगातार जमीन में जा रहा पानी क्षेत्र में पोल बनाये हुए है जिससे जगह-जगह गलियों की सड़कें ऊंची-नीची हो रही है। स्वच्छ पेयजल का भी अभाव है। यही नही कई स्थानों पर निरीक्षण के दौरान पार्षद पति रामकृष्ण चतुर्वेदी आदि सभासदों ने गंदगी तथा टूटी-फूटी सड़कों तथा पेयजल आपूर्ति न होने के विषय में श्री मांदड़ को जानकारी दी।
योगिता गौतम हत्याकांड: पहले गोली मारी और फिर चाकू मारकर की हत्या, डॉ का कबूलनामा
इस पर नगरायुक्त ने साथ चल रहे अवर अभियन्ता तथा क्षेत्रीय सफाई नायक से भी बातचीत कर मौके पर ही तय किया कि चूंकि महानगर की गलियां सकरी है इसलिए यहां अब रिक्शे में रखकर गंदगी को हटाये जाने की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए उन्होंने तत्काल स्टीमेट बनाने के भी आदेश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता को निर्देश दिये कि जिस वार्ड में सीवर, पेयजल तथा विद्युत विभाग की अडंर ग्राउण्ड लाइन का काम पूरा हो चुका हो उन क्षेत्रों में सीसी सड़कों का निर्माण कराना शुरू कर दें। उन्होंने सभासदों के साथ बैठक कर सभी कार्यों को पूर्ण कराने के लिए एजेण्डा बनाने तथा सभी वार्डाें का सर्वे करने के भी मौके पर आदेश दिये। नगरायुक्त ने अपनी टीम के साथ झमाझम हो रही बरसात के दौरान होलीगेट पर होने वाले जल भराव की भी जानकारी स्थानीय दुकानदारों से ली। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि समस्याओं का बारीकी से निरीक्षण कर लिया गया है शीघ्र ही समय रहते सभी काम पूर्ण कर दिये जायेंगे।
Leave a Reply