जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेकर डिप्टी जेलर पर गिरी गाज, प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन

यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बांदा जेल में नरमी बरतने के आरोप में जेल के डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया है। उनपर मुख्तार को खास सुविधा देने का आरोप लगा है। बांदा जेल के डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह पर आरोप लगा है कि जांच करने गई टीम को अनियमितता मिली थी।

बांदा जेल के डिप्टी जेलर पर बड़ा एक्शन लिया गया है। ये एक्शन बांदा जेल में जांच करने गए डीएम को मिली अनियमितता के बाद लिया गया है। इसके बाद बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से नरमी बरतने के चलते डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह को सस्पेंड किया गया है। मंगलवार रात मडंल कारागार निरीक्षण के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। बांदा जिले के डीएम और एसपी ने मंगलवार रात को बांदा जेल में औचक निरीक्षण किया था। जिसमें लापरवाही मिलने के बाद ये कदम उठाया गया है।

औचक निरीक्षण के दौरान जेल में गंभीर अनियमितता देखी गई. जिसके बाद डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद जिला शासन ने प्रशासन को पत्र लिखा है। जिला प्रशासन के पत्र लिखने के बाद शासन द्वारा ये कार्रवाई की गई है। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन को जेल के अंदर कई संदिग्ध सामान मिले हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*