टोल बचाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से अलीगढ़ जा रहा था चालक, टैंकर पलटने से गैस का हुआ रिसाव

यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा गया। एलपीजी गैस टैंकर पलटने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रिफाइनरी के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। रिफाइनरी की रेस्क्यू टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर में से हो रहे गैस रिसाव को बंद किया। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक टोल बचाने के चक्कर में सर्विस रोड से जा रहा था।

गैस टैंकर से गैस रिसाव होने की सूचना से मचा हड़कंप
जिले के मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर माइल स्टोन संख्या 102 के समीप एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर चालक हेमराज ने बताया कि जयपुर से अलीगढ़ टैंकर से एलपीजी गैस लेकर जा रहे थे। रोड सकरा होने और सड़क किनारे बारिश के पानी से गड्ढा होने के चलते अनियंत्रित होकर टैंकर गड्ढे में पलट गया। टैंकर पलटने के बाद गैस का रिसाव होने लगा।

सूचना मिलते ही मांट पुलिस, एसडीएम मांट रामदत्त राम और क्षेत्राधिकारी नेत्रपाल सिंह पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि दोनों साइड एक-एक किलोमीटर दूरी पर रोड का आवागमन बंद कर दिया गया। टैंकर से गैस लीकेज हो रही थी। इसे लेकर रिफाइनरी व अग्निशमन अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फायर सर्विस अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद गैस टैंकर को बाहर निकाला। इसके बाद गैस की लीकेज को बंद करने में कई घंटे का समय लग गया।

टोल बचाने के चक्कर में पलटा गैस टैंकर
वहीं, सीओ मांट नेत्रपाल सिंह ने बताया कि टोल बचाने के चक्कर में चालक सर्विस रोड से टैंकर को ले जा रहा था। रोड खराब होने के कारण टैंकर पलट गया। अग्निशमन और रिफाइनरी के अधिकारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद टैंकर से हो रहे गैस रिसाव को बंद किया। उन्होंने कहा कि कई क्रेनों की मदद से टैंकर को निकलवाया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*