कहीं जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे तो कहीं फरियादी
मथुरा। गर्मी के प्रकोप का असर सरकारी कार्यालयों में ही नहीं फरियादियों की सुविधा के लिए थानों पर लगाये जाने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान देने को मिला है। जिसमें कई जगह तो अधिकारी को अपने निर्धारित समय से जरूर पहुंचे वहीं कई जगह तो कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों से फरियाद लेकर आने वाले ग्रामीणों का रहा।
भीषण गर्मी का प्रकोप आज पहले शनिवार को लगने वाले थाना दिवस पर देखने को मिला.चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही समाधान दिवस में राजस्व विभाग के कानूगो और लेखपाल पहुँचे,लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी इस समाधान दिवस में नहीं दिखाई दिया। जिससे यह समाधान दिवस केवल औपचारिक ही रहा। जबकि सरकार की मंशा है कि महीने के पहले और तीसरे शनिवार को थाना स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें, लेकिन राया थाना परिसर में पहले शनिवार को समाधान दिवस का बैनर टँगा हुआ जरूर दिखाई दिया,लेकिन अधिकारी वहाँ मौजूद नहीं थे। वहीं थाना परिसर में पेड़ की छाँव में राजस्व विभाग के कानूगो लेखपाल बैठे रहे। इसे गर्मी का भी असर भी माना जा रहा है।
थाना महावन में भी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी बैठे रहे लेकिन कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर नहीं पहुंचा।
यही हाल बरसाना, कोसीकलां, छाता, वृंदावन, मांट, नौहझील, सुरीर, फरह और बल्देव थानों का रहा। यहां के समाधान दिवस में एक दो फरियादी षिकायत लेकर पहुंचे।
Leave a Reply