मथुरा । के थाना नौहझील क्षेत्र में गुरुवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर कचरा उठा रहे टेंपो से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए। सभी को जेवर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दिल्ली के आरकेपुरम निवासी राजवीर, उनकी पत्नी और बच्चों के साथ वृंदावन दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद ये सभी लोग कार से दिल्ली लौट रहे थे। नौहझील क्षेत्र में इनकी कार एक्सप्रेसवे पर कचरा उठा रहे टेंपो से टकरा गई।
टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे में राजवीर और उनकी पत्नी और बच्चों समेत 7 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जेवर स्थित अस्पताल भिजवाया, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Leave a Reply