Jammu And kashmir की आखिरी हिंदू रानी पर बनेगी फिल्म

जम्मू कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी कोटा रानी के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है और फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और मधु मंटेना कर रहे हैं। (फोटो- किताब और साभार- Twitter)

नई दिल्ली। अब जम्मू-कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी कोटा रानी के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। कोटा रानी के जीवन की कहानी को रिलायंस एंटरटेनमेंट और मधु मंटेना मिलकर बनाने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर और कोई जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में कोई फैसला लिया गया है।

बताया जाता है कि कोटा रानी बेहद खुबसूरत थीं और 14वीं सदी के दौर में उन्होंने कश्मीर पर राज किया था। एक खुबसूरत महिला होने के साथ ही वो महान प्रशासक और सैन्य रणनीतिकार भी थीं और उन्होंने कई लड़ाइयों का नेतृत्व किया और अपने शासन को बचाने में कामयाब रही। कोटा रानी ने उस दौर में भी एक महिला होते हुए अपना नाम ऊंचा किया। हालांकि आखिरी में वो हर तरफ से दुश्मनों से घिरी हुई थीं।

वहीं फिल्म के को प्रड्यूसर मधु मंटेना ने कहा कि यह ताज्जुब की बात है कि कश्मीर पर शासन करने वाली कोटा रानी के बारे में हम भारतीयों को कोई जानकारी ही नहीं है। मधु मंटेना ने कोटा रानी की तुलना इजिप्ट की क्लियोपैट्रा और दिल्ली की रजिया सुल्तान से भी की है। वहीं उन्होंने आज की कश्मीर की स्थिति को भी कोटा रानी से जोड़ा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने बताया कि कोटा रानी की जिंदगी काफी ड्रामैटिक थी और वह एक भारत की सबसे अच्छी महिला शासकों में से एक थीं। उन्होंने बताया कि कोटा रानी हमारे भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी महिला कैरक्टर थीं। उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और अब उन पर फिल्म बनाई जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*