झारखंड के रामगढ़ में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जिसमें एक सनकी आरपीएफ जवान पवन सिंह ने एक ही परिवार के 5 लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों को गंभीर अवस्था में रिम्स भेजा गया है. इस गोलीबारी में एक ही परिवार की एक महिला समेत दो पुरुषों की मौत हो गई है. आक्रोशित लोगों ने शनिवार देर रांची-पटना मुख्य मार्ग को कुज्जू ओपी के पास जाम कर दिया. पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
दूध बंद किया तो सनकी जवान ने एक ही परिवार के तीन लोगों की ले ली जान
आक्रोशित लोगों ने बताया कि बरकाकाना के गांधीनगर रेलवे कॉलोनी में रहने वाला आरपीएफ जवान पवन सिंह ने रेलकर्मी के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें 56 वर्षीय अशोक राम की मौत हो गई. वो रेलवे में पोर्टर थे. इसके साथ ही उनकी पत्नी लीलावती देवी की मौत हो गई, वो डीसी कार्यालय में आउट सोर्स पर फोर्थ ग्रेड कर्मचारी थी. वहीं इस गोलीबारी में अशोक राम की गर्भवती बेटी मीना देवी की भी मौत हो गई. जबकि बेटी सुमन देवी और बेटे संजय राम को गंभीर अवस्था में रिम्स भेजा गया है. बता दें कि गोलीबारी के दौरान उनकी दूसरी बेटी प्रियंका कुमारी और बेटा बिट्टु दूसरे कमरे में छिप गए थे. गोलीबारी के बाद से आरोपी जवान पवन सिंह फरार है. गौरतलब है कि रेलकर्मी अशोक राम का परिवार गाय पालकर दूध बेचने का काम भी करता था. आरोपी जवान इनसे दूध लेता था और पैसे देने में आनाकानी करता था. जिससे तंग आकर अशोक राम ने 25 दिन पहले उसे दूध देना बंद कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने घर में घुसकर फायरिंग कर दिया
आक्रोशित लोगों ने बरकाकान में सड़क और रेल परिचालन किया बाधित
वहीं आज एक बार फिर आक्रोशित लोगों ने रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग को सुबह से ही जाम कर दिया. इसना ही नहीं कुछ लोगों ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर परिजनों के साथ रेलवे का परिचालन बंद करवा दिया. जिससे सड़क और रेलवे मार्ग दोनों हो बाधित हो गए. परिजनों का मांग है कि आरोपी पवन सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसे फांसी सजा हो. बहरहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस अपनी तफ्तीश में जुट गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार का कहना है कि आरोपी आरपीएएफ के जवान को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Leave a Reply