कार की दीवानगी में लड़की ने किया ऐसा काम, कि लोग सुनकर हो गये हैरान

जर्मनी में एक युवती ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। उसकी शातिरताना हरकत की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। कैसरस्लॉटर्न में एक युवती ने कार खरीदने के लिए इंकजेट प्रिंटर से 15 हजार यूरो (करीब 11 लाख रुपये) के नोट छाप डाले। इसके बाद वह कार शोरूम पहुंची और कार पसंद करने के बाद अगले दिन आने की बात कह कर चली गई। अगले दिन कार शोरूम पहुंचकर उसने टेस्ट ड्राइव किया। इसके बाद 15 हजार यूरो के नोट थमा दिए। इनमें 50 और 100 यूरो के नोट थे।
इस मामले में हैरान करने वाली बात यह थी कि ये नोट इंकजेट प्रिंटर से छापे गए थे। शोरूम के कर्मचारी ने जैसे ही नोट गिनने शुरू किए तो उसे नोट नकली होने की आशंका हुई। इसकी जानकारी उसने अपने अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती को उसकी इस हरकत के लिए एक साल की जेल हो सकती है।जर्मनी की संघीय आपराधिक पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती (20 साल) को एक साल की जेल हो सकती है। उन्होंने बताया कि युवती द्वारा जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है उससे ये लगता है कि नकली नोट उद्योग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बीकेए के अनुसार इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए पेशेवर जालसाज उच्च तकनीकि के उपकरणों का प्रयोग करते हैं, ताकि नकली नोट असली नोट की तरह ही दिखें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*