छात्राओं ने व्यक्त की मां के प्रति भावनाएं

वृंदावन (मथुरा)। सुनरख रोड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अमर उजाला के अभियान सबसे प्यारी मां के तहत छात्राओं ने मां के प्रति अपने स्नेह व भावनाओं को सुंदर कार्ड व पोस्टर बनाकर अभिव्यक्त किया।

तीन वर्गों में हुई प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में कक्षा प्रथम से तृतीय, जूनियर वर्ग में कक्षा चतुर्थ से अष्टम तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नवम से द्वादश के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि हमें अपने माता-पिता का आदर करना चाहिए तथा इस प्रकार के क्रियाकलापों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

निदेशक योगश गौतम ने कहा कि मां प्रथम गुरू है वही हमें समाज में जीना सिखाती है। बिना मां के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। प्रबंधक मंजुलता गौतम ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान जितेंद्र भारद्वाज, हेमंत दीक्षित, धर्मेश वशिष्ठ, रवि शंकर, रवि भारद्वाज, दिवाकर झा, पद्मजा अग्रवाल, नागेन्द्र चौधरी, भुवनेश कुमार, पूनम शर्मा, भावना गौतम, करिश्मा खान, अंकिता तिवारी, निशा मोतीवाला, काजल यादव, सोनी शर्मा, रितुपर्णा दास, हर्षना शर्मा, रेखा शर्मा, अपूर्वा शर्मा, वंशिता, पिंकी शर्मा, खुशबू सिंह, दीपक वर्मा, शिल्पा गोयल, प्रिया आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*