हेड कांस्टेबल के बेटे ने कार से चार को रौंदा, मच गई चीख-पुकार

हेड कांस्टेबल के बेटे ने कार से चार को रौंदा
हेड कांस्टेबल के बेटे ने कार से चार को रौंदा

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार सेक्टर-11 में बृहस्पतिवार को सिपाही के बेटे ने कार से कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई गई है। वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए आरोपी की धुनाई कर दी। मौके पर डंडा लेकर पहुंचे हेड कांस्टेबल को पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हेड कांस्टेबल और उसके बेटे को भीड़ से बचाया।

15 साल की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी

हादसा प्रताप विहार सेक्टर-11 के ई-ब्लॉक की मुख्य सड़क पर स्थित आलोकी अस्पताल के पास हुआ। ई-ब्लॉक में रहने वाले राजेश यादव बुलंदशहर में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात हैं। उनका बेटा चंदन यादव उर्फ अवधेश बृहस्पतिवार दोपहर को अपनी बीट कार लेकर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित हो गई। चंदन यादव ने पैदल जा रहे सुरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू (47) निवासी प्रताप विहार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद सुरेंद्र हवा में उछलते हुए कई फुट दूर जाकर गिरे। हादसा देखकर पास में ही पतंजलि की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग शंकर दत्त जोशी ने कार को रोकने की कोशिश की तो चंदन यादव ने उन्हें भी टक्कर मार दी। इसके बाद कार का संतुलन फिर से बिगड़ा और फिर बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद कार रुक गई, जिसके बाद लोगों ने उसे घेर लिया।

सोनू पंजाबन: जिस्मफरोशी का रैकेट चलाने वाली पहली बार किसी केस में दोषी करार

आरोपी को धुना, कार में की तोड़फोड़, डंडा लेकर पहुंचे हेड कांस्टेबल से भी मारपीट
घटना से गुस्साए लोगों ने कार सवार को बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर आरोपी की कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। वहीं, बेटे से मारपीट करने की सूचना पर हेड कांस्टेबल राजेश यादव भी मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले आई। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शंकर दत्त जोशी की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल बाइक सवार युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

कार की रफ्तार देख जान बचाने को दौड़े लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार एक के बाद एक लोगों को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ रही थी। कार की स्पीड देख सड़क के इर्द-गिर्द चल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर बेतहाशा दौड़ने लगे। गनीमत रही कि बाइक को टक्कर मारने के बाद कार बंद हो गई, जिसके चलते कई लोग हादसे का शिकार होने से बच गए।

किसान पर पुलिस बर्बरता की वो तस्वीर, जिससे नपे एसपी-कलेक्टर

नशे में बताया जा रहा आरोपी, पुलिस बोली- मेडिकल से होगी पुष्टि
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद जब आरोपी चालक को पकड़ा तो उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

मृतक के परिजनों ने थाने पर किया हंगामा
सुरेंद्र कुमार की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने पुलिस पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों के मुताबिक सुरेंद्र की पत्नी की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। इकलौती बेटी की देखरेख का जिम्मा सुरेंद्र के ऊपर ही था। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी का बेटा होने के कारण पुलिस आरोपी को बचा सकती है।

ऑडियो क्लिप: ‘सिम तोड़कर हम चबा गए हैं, मेरा नंबर डिलीट कर दो’ शशिकांत की पत्नी का नया ऑडियो

कार कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एक घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। हेड कांस्टेबल वर्दी में मौके पर था, इस संबंध में पुलिस कप्तान को रिपोर्ट भेजी जाएगी। – डॉ. राकेश कुमार मिश्र, सीओ प्रथम

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*