विवादों के मध्य रिलीज हुई द केरला फाइल्स फिल्म, पहले दिन के सभी सात शो हुए हाउस फुल, लोगों ने दी मिली जुली प्रक्रिया

the-kerala-story-film

यूनिक समय, मथुरा। विवादों के मध्य द केरला फाइल्स फिल्म रविवार को मथुरा के सिनेमा घरों में रिलीज हो गई। द केरला फाइल्स मूवी रूपम मल्टीप्लैक्स सिनेमा हॉल में रविवार को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कान्हा की नगरी में फिल्म के प्रति लोगों का आकर्षण देखने को मिला। यहां पहले दिन के सभी शो बुक हो गए।
फिल्म केरल में युवा हिंदू लड़कियों के कथित धर्मांतरण और इस्लाम की कट्टरता के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दावा किया गया है कि यह केरल की तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियों पर आधारित है। जब इसको लेकर मथुरा में मूवी को देखने आए दर्शकों से बात की तो उन्होंने अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। मूवी देखने के दौरान कोई उन लड़कियों के साथ बीती बातों को जानकर गुस्सा हो रहा था तो किसी के आंखों से हकीकत देख आंसू निकल आए। पवन अग्रवाल ने बताया कि फिल्म की कहानी समाज में जो बदलाव हो रहे हैं उसको बताती है। इसके साथ ही संदेश देती है कि जो आधुनिकता के नाम पर अपने धर्म, रीती रिवाजों और संस्कारों को पिछड़ेपन की निशानी मानकर भूलने की बात करते हैं और मां पिता और बड़ों को छोड़ने लगे हैं इससे आंखें खोलने का काम करती है।
फिल्म देखकर आए अजय कुमार ने बताया कि मूवी में जिस तरह उन लड़कियों की कहानी दिखाई है जो नर्क जैसा जीवन झेलती हैं। मुकेश सिंह ने बताया कि इस तरह की मूवी देखने के बाद पता चलता है कि देश में अभी भी क्या हो रहा है।

विवादों के चलते ही मेकर्स को फिल्म के ट्रेलर में भी बदलाव करना पड़ा। यूं देखा जाए तो सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म बनाना फिल्मकारों को हमेशा से आकर्षित करता आया है। मगर जब मेकर किसी सच्ची घटना को पर्दे पर उतारता है, तो उसकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।काल्पनिक कहानियों में सिनेमैटिक लिबर्टी ली जा सकती है, मगर सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म में छोटी-सी बात भी अखरती है और नतीजतन उसके प्रभाव को कम कर देती है।
बतादें कि निर्देशक सुदीप्तो सेन की मूवी द केरला फाइल्स को लेकर विवाद चल रहा था और मामला केरल हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। शुक्रवार को केरल हाईकोर्ट ने इस मूवी की रिलीज को रोकने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था फिल्म इस्लाम के खिलाफ नहीं है आईएसआईएस पर है। फिल्म के ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। वहीं प्रोड्यूसर ने कहा था कि यह फिल्म 32 हजार नहीं 3 महिलाओं की कहानी है।

थाना गोविंद नगर क्षेत्र में स्थित स्टार वर्ल्ड सिनेमा के प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि मूवी को लेकर लोगों का आकर्षण और फिल्मों से ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को रविवार को रिलीज किया गया इसके प्रतिदिन 7 शो चलेंगे। बुकिंग फुल चल रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*