प्रधानमंत्री को लेकर आया ताजा सर्वे, यह दिग्गज नेता है लोगों की पहली पसंद

नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है और इससे उनकी छवि पर भी काफी असर हुआ है। अगर आसान भाषा में कहा जाए तो आने वाले चुनाव में बीजेपी पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज हम आपको इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइटस का मूड ऑफ द नेशन सर्वे बताने जा रहे हैं।

क्या होगा अगर जनवरी में चुनाव हो जाए तो

मूड आफ थे नेशन सर्वे के अनुसार अगर जनवरी में लोकसभा चुनाव करवा दिया जाए तो भारतीय जनता पार्टी को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ेगा, वहीं दूसरी तरफ इस बात का फायदा कांग्रेस को होता हुआ दिखाई दे रहा है। नागरिकता संशोधन बिल की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी लोकप्रियता में कमी आई है। अगर जनवरी में चुनाव हो जाए तो भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 271 सीट मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है वहीं उसके सहयोगी दलों के साथ मिलाकर 303 सीटें मिलने का अनुमान है।

यह नेता बना पहली पसंद

हालांकि हालांकि नागरिकता बिल की वजह से पीएम मोदी की छवि को बेशक नुकसान हुआ हो लेकिन प्रधानमंत्री पद के रूप में वह अब भी लोगों की पहली पसंद है। जहां एक तरफ उन्हें 53 फ़ीसदी जनता प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है वहीं राहुल सिर्फ 13 फ़ीसदी लोगों की पसंद हैं। सोनिया गांधी 7 फ़ीसदी लोगों की पसंद है वही बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह 4 फ़ीसदी लोगों की पसंद है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*