नई दिल्ली। भारत में हमेशा कॉलेजों में छात्राओं के लिए ड्रेस कोड की बात पर विवाद खड़ा हो जाता है। लेकिन अमेरिका के न्यूयॉर्क की कार्नेल यूनिवर्सिटी में एक छात्रा को छोटी ड्रेस पहनकर आने पर टीचर का टोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने क्लॉस में ही कपड़े उतार दिए।लेटिटिया चाय नाम की छात्रा एक ट्रायल प्रेजेंटेशन दे रही थी, तब उसकी प्रफेसर रेबेका मेग्गोर ने उन्हें उनकी छोटी स्कर्ट के लिए टोका। खबर के अनुसार, लेटिटिया चाय को यह बात बुरी लग गई और उन्होंने इसका विरोध करने की ठान ली।
इसके बाद चाय जब फाइनल प्रेजेंटेशन देने आईवी लीग कॉलेज (Ivy League school) आई तो उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए और सिर्फ अंडरवियर में प्रेजेंटेशन देने के लिए खड़ी हो गईं। उसका ये वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रहा है।
इस विरोध के बाद चाय के कुछ सहपाठियों ने तो चाय का साथ दिया, लेकिन कुछ छात्रों के अनुसार प्रोफेसर सिर्फ प्रेजेंटेशन के दौरान प्रफेशनल रहने के लिए कह रही थी। वहीं प्रोफेसर ने भी अपने बयान में कहा कि वह छात्रों की ड्रेस पर प्रतिबंध नहीं लगाती हैं और उन्हें कपड़े पहनने की आजादी देती हैं।
Leave a Reply