विश्व का एकमात्र गेंदबाज़: जिसने एक ही ओवर में 13 बार 2 बल्लेबाज़ों को किया आउट, जानिए

17 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला गया. जिसमे टीम इंडिया ने 36 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर कर दी.

इस मैच में दो मौके आये जब भारत की तरफ गेंदबाज़ों ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की पारी में गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने 38वे ओवर की दूसरी गेंद पर एलेक्स कोरी और 5वी गेंद पर स्मिथ को आउट किया.

इसके बाद 44वे ओवर में मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर एश्टन टर्नर और दूसरी ही गेंद पर कमिंग को आउट किया लेकिन हैट्रिक लेने से चूक गए.

आज हम आपको बताने वाले है ऐसे ही 3 गेंदबाज़ों के बारे में जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 2 विकेट चटकाए.

3. मुस्तफ़िज़ूर रहमान




इस लिस्ट में नंबर 3 पर है बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान. जिन्होंने अब तक 55 वनडे पारियों में 107 विकेट चटकाए है. इस दौरान रहमान ने 7 बार एक ही ओवर में 2 विकेट निकाले हैं.

2. राशिद खान

इस लिस्ट में नंबर 2 पर है अफगानिस्तान के शानदार गेंदबाज़ राशिद खान. इन्होंने अब तक मात्र 67 वनडे पारियों में 133 विकेट लिए है. राशिद 7 बार एक ओवर 2 विकेट ले चुके है.

1. कुलदीप यादव




और वनडे में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 2 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है भारत के कुलदीप यादव. जिन्होंने अभी तक 56 वनडे पारियों में 101 विकेट लिये है. कुलदीप ने वनडे में 13 बार एक ओवर में 2 विकेट झटके है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*