फरियादी बन आइजी पहुंचे थाने, फिर ऐसा क्‍या हुआ जो थानेदार को दिया इनाम

 टैक्सी परमिट की गाड़ी में सेना के कर्नल बनकर दी तहरीर, तुरंत लिखी गई थी रिपोर्ट
मथुरा। नीली टीशर्ट और जींस। टैक्‍सी परमिट गाड़ी और पेशे से सेना में कर्नल। शिकायत डॉक्‍यूमेंट केस और लैपटॉप चोरी। थानेदार ने जब पूरी शिकायत ध्‍यान से सुन मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की तब जाकर आइजी की ओर से नगद इनाम मिला। जी हां, ये सारा घटनाक्रम हुआ शनिवार दोपहर, जब मथुरा के हाइवे थाना आइजी ए सतीश गणेश पहचान छुपाकर पहुंचे।
दरअसल शनिवार दोपहर टैक्‍सी परमिट गाड़ी से आइजी अपने अधिनस्‍थों की कार्यप्रणाली का मुआएना करने के लिए निकले हुए थे। पहले दिन उन्‍होंने अपना टारगेट बनाया मथुरा का हाइवे थाना। यहां पुलिस की सक्रियता का जायजा लेने के लिए आइजी ने अपनी पहचान सेना के कर्नल के रूप में बताई। थाने पहुंचकर आइजी ने थानेदार को बताया कि रास्‍ते में उनका डॉक्‍यूमेंट केस और लैपटॉप चोरी हो गया है। इस पर थानेदार ने त्‍वरित कार्यवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद आइजी ने अपनी पहचान उजागर की। इसके साथ थानेदार की सक्रियता पर उनकी पीठ थपथपाते हुए पांच हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*