प्रेम मंदिर व कृष्ण जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बदमाश गिरफ्तार

मथुरा। कई दिनों से फोन कॉल पर मिल रही धमकिंयो से परेशान पुलिस प्रशासन ने अब राहत की सांस ली है। कुछ दिन पहले वृंदावन में प्रेम मंदिर, कृष्ण जन्मभूमि और कई बड़े धार्मिक स्थलो को बम से उडाने धमकी मिली थी। जिसके बाद प्रशासन चौकान्ना हो गया। जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आपको बता दे की
वृंदावन में प्रेम मंदिर के रिसेप्शन फोन पर की गई थी कॉल, प्रेम मंदिर समेत कई बड़े मंदिरों को बताया गया था निशाने पर, कई बड़े संस्थानों को भी बम से उड़ाने की बात कही थी फोन पर
श्रीकृष्ण जन्मस्थान, प्रेममंदिर समेत ब्रज के कई बड़े धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी बायीं टांग में गोली लगी है। दो दिन पहले ही पुलिस कप्तान शलभ माथुर ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
आठ अगस्त को वृंदावन में प्रेम मंदिर के रिसेप्शन पर शाम को करीब 6 बजे एक धमकी भरी कॉल पहुंची थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि प्रेम मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान समेत कई बड़े धार्मिक स्थलों व संस्थानों को बम से उड़ा दिया जाएगा।
इस काम के लिए मथुरा में हमारे कई लोग पहुंच गए हैं। इस धमकी भरे फोन के बाद दहशत फैल गई। तत्काल पुलिस को इत्तला की गई। पुलिस ने उस नंबर को तलाशा जिससे कॉल आई थी।
पुलिस कड़ियां जोड़ते जोड़ते आखिर उस तक पहुंच गई जिसने धमकी दी थी। पुलिस ने उसका नाम और पता ट्रेस कर लिया था। सोमवार को पुलिस मोबाइल टॉवर के जरिए उसकी लोकेशन को तलाशते हुए हाईवे पर जैंत चौकी क्षेत्र में पहुंच गई।
यहां पुलिस को देख एक युवक ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी गोली चलाई जो युवक की टांग में लग गई। एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मुठभेड में गिरफ्तार युवक अजय उर्फ अज्जू राजौरा है। वह इंदौर के गोमास्ता नगर का रहने वाला है।
वृंदावन कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे और रमणरेती चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व में मई 2018 में इसने नयति को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*