अलग—अलग थानों क्षेत्रों में मिले हैं दो— दो महिलाओं व युवकों के शव
— एक शव की पहचान हुई तीन की पहचान के पुलिस कर रही है प्रयास
मथुरा। महानगर में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की सुबह मथुरा पुलिस के लिए अशुभ ख़बर ले कर आई। विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार शव मिलने से सनसनी फैल गई। इनमें दो शव महिला के हैं, जिनमें एक की निर्मम हत्या की गई है। इनमें से तीन सिनाख्त नहीं हो सकी है।
महानगर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में जवाहरबाग के पास खून से लथपथ 30 वर्षीय महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। सुबह जवाहर बाग में टहलने गये लोगों ने महिला को शव देखकर पुलिस को सूचना दी। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि महिला का चेहरा किसी भारी चीज से कुचला गया है। गले और पीठ पर चाकू के कई वार किए गए हैं। महिला की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ आला अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसपी सिटी ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि महिला की हत्या क्यों की गई। दोषियों को भी शीघ्र पकड़ेगी।
दूसरा शव रेलवे जंक्शन के माल गोदाम की सर्विस रोड किनारे एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। उसके पैर जमीन से लग रहे थे। युवक कौन है, कहां का रहने वाला था ? आत्महत्या है या हत्या, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
तीसरा शव थाना कोसी पुलिस को सूचना मिली कि गांव अजीजपुर के पास रेल ट्रैक पर एक व्यक्ति का क्षतविक्षत शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की हालत देखकर पता चलता है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी स्थिति हुई है।
इसके अलावा चौथा शव थाना राया के मदैम गांव में तालाब में शव तैरता हुआ मिला। शव को पुलिस ने बाहर निकलवाया तो पता चला कि यह शव गांव की रहने वाली महिला 27 वर्षीय कंचन का है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कंचन को दौरे पड़ने की बीमारी थी और वह जब शौच को गयी तभी सम्भवतः वह तालाब में दौरा पड़ने के कारण गिर गयी। परिजनों ने पुलिस से किसी भी तरह की कार्यवाही करने से इनकार कर दिया।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
Leave a Reply