- एक मोहब्बत का खूनी अंजाम
- दिल्ली में हुआ था लेडी सब इंस्पेक्टर का कत्ल
- सोनीपत में मिली थी एक अन्य सब इंस्पेक्टर की लाश
कहते हैं इश्क में इंसान पागल हो जाता है, और अगर महबूब बेवफाई करे तो वो किसी भी हद तक जा सकता है. फिर चाहे वो अपनी मोहब्बत का कत्ल ही क्यों ना हो. वैसे प्यार के मारे लोग खुद की जान देने से भी गुरेज नहीं करते. ऐसी ही कहानी है, दिल्ली पुलिस में काम करने वाले दो पुलिसकर्मियों की. या यूं कहें कि एक छोटी सी खूनी लव स्टोरी. दिल्ली पुलिस की एक लेडी सब इंस्पेक्टर को किसी ने गोली मार दी. पुलिस अभी कातिल को ढूंढ ही रही थी कि तभी खबर आती है कि एक और सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली है. इसके बाद दोनों की मौत की असली वजह जब सामने आई तो मोहब्बत का ऐसा फसाना पता चला कि बेवफाई भी रुसवा हो जाए.
शुक्रवार, 7 फरवरी 2020, रात 9.30 बजे, रोहिणी पूर्व, दिल्ली
राजधानी के उस रिहायशी इलाके में उस वक़्त भीड़ ज़्यादा नहीं थी. दिन का काम काज निपटा कर ज़्यादातर लोग अपने-अपने घरों को वापस लौट चुके थे या लौट रहे थे. अगले दिन यानी शनिवार को दिल्ली में विधान सभा चुनाव होने थे, लिहाज़ा दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था भी दूसरे दिनों के मुकाबले कुछ ज़्यादा ही चाक-चौबंद थी. लेकिन इसी कड़ी सुरक्षा के बीच अचानक एक के बाद एक चली तीन गोलियों की आवाज़ ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, लोगों ने सड़क पर एक लड़की को पड़ा हुआ देखा, जिसके सिर से बुरी तरह खून बह रहा था. फौरन पुलिस को इत्तिला दी गई. पुलिस आई भी और आनन-फ़ानन में लड़की को उठा कर अपने साथ अस्पताल ले गई. लेकिन चश्मदीदों की मानें तो सिर में गोली लगने की वजह से पुलिस के आने से पहले ही लड़की की जान जा चुकी थी.
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020, रात 1.00 बजे, गन्नौर, सोनीपत, हरियाणा
पुलिस दिल्ली में हुए लड़की के कत्ल के मामले को सुलझाने की कोशिश ही कर रही थी कि दिल्ली से करीब 54 किलोमीटर दूर हरियाणा के बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में भी तकरीबन ऐसी ही एक वारदात हुई. यहां एक लड़के की लाश सैंट्रो कार में मिली, जिसकी गर्दन के पिछले हिस्से में गोली लगी हुई थी. मगर, हरियाणा पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक ये मामला कत्ल का नहीं, बल्कि खुदकुशी का मामला था. यानी कार सवार शख्स ने ही खुद को गोली मारी थी.
दो अलग शहर, दो मौत, मगर एक कनेक्शन
अभी दिल्ली और हरियाणा पुलिस इन दो अलग-अलग मामलों की जांच आगे बढ़ा ही रही थी कि दोनों ही मामलों का कनेक्शन आपस में जुड़ने लगा. पहला कनेक्शन तो यही था कि रोहिणी में जिस लड़की की हत्या हुई और गन्नौर में जिस लड़के ने खुदकुशी की, वो दोनों दिल्ली पुलिस के 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. लड़की रोहतक जबकि लड़का सोनीपत का रहने वाला था. दूसरा कनेक्शन ये कि दोनों ना सिर्फ़ एक दूसरे को जानते थे, बल्कि प्यार भी करते थे. तीसरा कनेक्शन ये कि गन्नौर में खुद को गोली मार कर जान देने से पहले उस लड़के ने ही रोहिणी में लड़की हत्या की थी, उसे गोली मारी थी.
बाकी थे अभी कई सवाल
दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने 0दूसरे सब इंस्पेक्टर की हत्या कर खुदकुशी कर ली? मगर सवाल था कि क्यों? जब दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, तो लड़के ने आखिर लड़की को गोली क्यों मार दी? क्या इस प्रेम कहानी में कोई तीसरा भी था, जो दोनों की मोहब्बत की राह में रोड़े अटका रहा था? अगर ऐसा था तो लड़के ने गोली लड़की को क्यों मार दी? सवाल कई थे और इनका जवाब तभी मिल सकता था, जब दोनों की मामलों की तफ्तीश और आगे बढ़ती.
एक दर्दनाक प्रेम कहानी
लिहाज़ा, तफ्तीश आगे बढ़ी और एक दर्दनाक प्रेम कहानी से धुंध काफी हद तक छंट गया. दिल्ली पुलिस को छानबीन में पता चला कि 26 साल की सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत रोहिणी में किराये के मकान में रहती थी. उसकी पोस्टिंग दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में थी. शुक्रवार रात को वो अपनी ड्यूटी खत्म कर मेट्रो से घर लौट रही थी. वो रोहिणी नॉर्थ मेट्रो स्टेशन पर उतर कर पैदल ही अपने घर की तरफ़ बढ़ रही थी इसी बीच पीछे से आकर दीपांशु ने उसे गोली मार दी. हमलावर ने एक-एक कर तीन गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली प्रीति के सिर में लगी और उसकी जान चली गई. जबकि एक गोली पास ही खड़ी एक कार के शीशे पर लगी.
सीसीटीवी फुटेज से कातिल की पहचान
आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को लड़की का कत्ल करने वाले नौजवान की कुछ तस्वीरें हाथ लगीं और पता चला कि ये शख्स दिल्ली पुलिस का ही सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी है. वो दीपांशु राठी जिसका मोबाइल नंबर प्रीति ने अपने फोन में विकिपीडिया के नाम से सेव कर रखा था. लेकिन इससे पहले कि दिल्ली पुलिस उसे ज़िंदा पकड़ पाती, रात होते-होते हरियाणा से उसके खुदकुशी कर खबर आ गई. प्रीति के बेचमैट और उसके कथित ब्वॉयफ्रेंड दीपांशु राठी ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर जान दे दी.
और खत्म हो गई छोटी सी लव स्टोरी
छानबीन के दौरान पुलिस को दीपांशु की कार से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन दोनों इंस्पेक्टर्स के दूसरे बैचमेट और सहकर्मियों से पता चला कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. शादी भी करना चाहते थे. लेकिन पिछले आठ महीनों में प्रीति ने दींपाशु से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. शायद प्रीति के घरवाले इस रिश्ते के लिए राज़ी नहीं थे और ऐसे में प्रीति ने भी खुद को दीपांशु से अलग कर लिया था. लेकिन शायद दीपांशु इसके लिए तैयार नहीं था. इसी का नतीजा था कि एक अपनी महबूबा के इश्क में पागल उस सिरफिरे आशिक ने पहले अपने हाथों से अपनी मोहब्बत का कत्ल किया और फिर खुदकुशी कर ली. इस तरह ये छोटी सी लव स्टोरी हमेशा के लिए खत्म हो गई.
Leave a Reply