
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। 1971 में हुए भारत- पाक युद्ध के पूरे होने जा रहे 50 वें वर्ष को स्ट्राइक वन ने वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विजय दिवस (16 दिसम्बर) को भारतीय सेना को विजय ज्योति यात्रा की चार मशालें प्रदान कीं। ये विजयी मशालें भारत के सभी प्रमुख सैन्य छावनियों और शहरों द्वारा देश के चारो कोनों की यात्रा करेंगी।
1971 युद्ध के बहादुर सैनिकों द्वारा देश और भारतीय सेना के लिए किए गये बलिदानों के लिए आभार प्रकट करेगी। इनमें से एक मशाल मथुरा पहुंंच गयी। यह मशाल 25 दिसम्बर तक मथुरा छावनी में रहेगी। उसके बाद ये मशाल भरतपुर छावनी जायेगी ।
20 दिसम्बर और 21 दिसम्बर को विजयी मशाल अलीगढ़ और हाथरस के इलाकों में भी जायेगी । मथुरा में विजयी मशाल के प्रवास के दौरान मथुरा छावनी, हाथरस और अलीगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना भी बनाई गयी है ताकि भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया जा सके। सभी लोगों को शहीदों की बहादुरी की याद दिलाई जा सके।
फिर यह विजयी मशाल अलवर, हिसार, जयपुर और कोटा होते हुए वापस नई दिल्ली पहुंचेगी। इससे पहले स्वर्णिम विजय उत्सव पर जनरल ऑफिसर कमांडिग स्ट्राइक वन लेप्टिनेंट जनरल सी पी करियप्पा ने मथुरा छावनी में विजयी मशाल को प्राप्त कर 1971 के युद्ध में देश की अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित दी।
Leave a Reply