मथुरा। मथुरा में 25 दिनों से पीने के पानी को तरस रहीं महिलाओं ने गुरुवार को मंडी रामदास रोड पर जाम लगा दिया। दो घंटे के जाम के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस के दबाव में उन्होंने जाम खोला।
गली रावलिया में 25 दिन से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इसे लेकर तीन दिन पूर्व स्थानीय पार्षद मीरा अग्रवाल से भी मिले। समस्या का समाधान न होने पर गुस्साएं स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलने के बाद गोविंदनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को को हटाया।
स्थानीय निवासी बाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि पार्षद द्वारा जब समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो हमें जाम लगाना पड़ा। पुलिस ने उन्हें सोमवार तक पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply