मथुरा। जनपद में वर्षा न होने से फसलें सूखने के कगार पर हैं। किसान अपनी फसलों को सूखे के बचाने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। वहीं राया थाना क्षेत्र में वर्षा न होने से परेशान एक युवक इंद्रदेव को मनाने के लिए छह दिन से तप कर रहा था। जब इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो चौकी प्रभारी ने तप स्थल पर पहुंचकर युवक को समझाबुझाकर तप की हट छोड़ने को कहा। जिस पर युवक राजी हो गया, चौकी प्रभारी ने जूस पिलाकर युवक के तप को तुड़वाकर घर पहुंचा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना राया क्षेत्र के गांव सोनई थोक सुमेरा निवासी युवक दिनेश कुमार उम्र करीब 45 वर्ष पिछले छः दिन से बारिश के लिए तप पर बैठा था। जिसकी जानकारी बिचपुरी चौकी प्रभारी विक्रांत कुमार को हुई। चौकी प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुँचे ।जहाँ बारिश के लिए तप पर बैठे युवक को समझा बुझाकर कर जूस पिला कर व्रत तुड़वाया। उसके बाद उसे सुरक्षित घर तक पहुँचाया गया। बताते चलें कि क्षेत्र में वर्षा न होने से फ़सल सूख रही हैं।
Leave a Reply