शिवसेना में मची खलबली: आदित्य ठाकरे नहीं रहे महाराष्ट्र के मंत्री, इस्तीफ़ा

आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र के शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को लेकर शुक्रवार को खबरें चलीं कि वो अपने पद से इस्तीफ़ा देने वाले हैं और उन्होंने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद का जिक्र हटा दिया है। अटकलें लगाई जाने लगीं कि आदित्य ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं। इन सभी अटकलों पर शिवसेना ने जवाब देते हुए मामले को स्पष्ट कर दिया है।

सोनू सूद से यूजर ने की अजीब डिमांड, एक्टर ने दिया यह मजेदार जवाब

शिवसेना ने बताया है कि खबर एकदम फर्जी है। शिवसेना का कहना है कि आदित्य ठाकरे ने कभी अपने बायो में मंत्री पद लिखा ही नहीं था। पार्टी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया कि मंत्री बनने के बाद आदित्य ठाकरे ने सिर्फ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल में ‘मंत्री’ लिखा था। साथ ही यह भी कहा गया कि आदित्य ठाकरे ने पिछले साल से अपने ट्विटर पर अपने बायो में बदलाव नहीं किया है।




आपको बता दें कि आदित्य ठाकरे का अभी जो ट्विटर बायो है, उसमें उन्हें युवा सेना का अध्यक्ष, मुंबई डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन का अध्यक्ष बताया गया है। साथ ही ये भी बता दे कि बीते दिनों अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के भूमिपूजन के बाद शिवसेना ने मुंबई में जगह जगह होर्डिंग लगाए थे। इन होर्डिंग्स में भी आदित्य ठाकरे की तस्वीर गायब थी, जिसे लेकर महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा रही थी। और अब ये चर्चा शुरू हुयी उनके इस्तीफ़े की जिसके बाद कहा जा रहा है की सच कुछ और है जो शिवसेना छुपा रही है ।

Delhi Unlock 4: 1 सितंबर से सब कुछ खोलने के लिए तैयार केजरीवाल सरकार, दिल्ली मेट्रो समेत ये रही पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि हाल ही में आदित्य ठाकरे के नेतृत्व वाला संगठन युवा सेना इन दिनों NEET JEE परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर भी चर्चा में है। इसे लेकर युवा सेना द्वारा कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है। साथ ही आदित्य ठाकरे ने इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*