रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों से हाल ही में IUC चार्ज लेना शुरू कर दिया हैं।इसके बाद ही ऐयरटेल, आईडिया-वोडाफोन ने भी 1 दिसम्बर से अपने टैरिफ प्लान में वृद्धि की घोषणा करके सभी को चोंका दिया हैं।अगले महीने यानी 1 दिसम्बर से इन सभी कम्पनियों के टैरिफ प्लान में 30%तक कि वृद्धि होगी। जिसके बाद इनके प्लान की कीमत बदल जाएगी।
मौजूदा समय मे टेलीकॉम जगत की सभी कम्पनियों ने 399 रुपये का टैरिफ प्लान बना रखा हैं। जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वायस कॉल और इंटरनेट सेवा का लाभ दिया जा रहा हैं।
आपको बता दे कि 1 दिसम्बर से आपको बड़े हुये टैरिफ प्लान के साथ 399 की जगह 519 रूपये चुकाने पड़ेंगे।कीमतों में वृद्वि योजना लाभ को प्रभावित करेंगी की नहीं इसकी कोई जानकारी नही हैं। लेकिन ऐयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों को जोर का झटका लगने वाला हैं।
Leave a Reply