दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद रैली को दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली माना जा रहा था। हालांकि ये पहले से ही माना जा रहा था कि पूरा फोकस नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध पर होने वाला था। समझिए प्रधानमंत्री मंत्री के स्पीच की वो 5 मुख्य बाते जो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
नंबर 1: नागरिकता कानून का भारतीय मुस्लिमों से कोई लेना देना नहीं
जो इस देश की मिट्टी के मुसलमान हैं, जिनके पुरखे मां भारती की ही संतान थे, उन पर नागरिकता कानून और NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए। एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या, NRC है क्या? अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं।
नंबर 2: दलित चिंतकों पर साधा निशाना
मै दलित राजनीति करने का दावा करने वालों से भी पूछना चाहता हूं कि आप इतने वर्षों से चुप क्यों थे, आपको इन दलितों की तकलीफ कभी क्यों नहीं दिखाई दी, आज जब इन दलितों के जीवन की सबसे बड़ी चिंता दूर करने का काम मोदी सरकार कर रही है तो आपके पेट में चूहे क्यों दौड़ रहे हैं।
नंबर 3: विरोध रिफ्यूजी के आँसुओं का अपमान
शरणार्थी का जीवन क्या होता है, बिना किसी कसूर के अपने घरों से निकाल देने का दर्द क्या होता है, ये दिल्ली से बेहतर कौन समझ सकता है। यहां का कोई कोना ऐसा नहीं है, जहां बंटवारे के बाद किसी ऱिफ्यूजी का, बंटवारे से अल्पसंख्यक बने भारतीय का आंसू ना गिरा हो। सड़क पर हो रहा ये बवाल उन आंसुओं का अपमान है।
नंबर 4: मुस्लिम देशों के समर्थन से तिलमिलाए विरोधी
कांग्रेस और उसके सहयोगी आज इस बात से भी तिलमिलाए हुए हैं कि आखिर क्यों मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और खासकर मुसलिम बहुल देशों में इतना समर्थन मिलता है। क्यों वो देश मोदी को इतना पसंद करते हैं। आज जो इस्लामिक वर्ल्ड है, हमारे जो गल्फ के देश हैं, उनके साथ भारत के संबंध मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन हैं।
नंबर 5: जितना जोर लगाना है लगा लो
जो गिद्ध की तरह भी नोचेंगे तो भी ये मोदी देश के लिए जियेगा, जूझता रहेगा, काम करता रहूंगा। आप आश्वस्त रहिए, इन लोगों की साजिशों के बावजूद आपका ये सेवक देश के लिए, देश की एकता के लिए, शांति और सद्भाव के लिए, मुझसे जो भी बन सकेगा, मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा।ये लोग तो मेरे साथ आज से नहीं दो दशकों से इसी तरह का व्यवहार कर रहे हैं, अपने इसी पैटर्न पर चल रहे हैं।
Leave a Reply