नरेन्द्र मोदी के दिल्ली रामलीला मैदान में भाषण की ये 5 बातें हो रही हैं जबर्दस्त वायरल

दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद रैली को दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली माना जा रहा था। हालांकि ये पहले से ही माना जा रहा था कि पूरा फोकस नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध पर होने वाला था। समझिए प्रधानमंत्री मंत्री के स्पीच की वो 5 मुख्य बाते जो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

नंबर 1नागरिकता कानून का भारतीय मुस्लिमों से कोई लेना देना नहीं

जो इस देश की मिट्टी के मुसलमान हैं, जिनके पुरखे मां भारती की ही संतान थे, उन पर नागरिकता कानून और NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए। एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या, NRC है क्या? अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं।

नंबर 2दलित चिंतकों पर साधा निशाना

मै दलित राजनीति करने का दावा करने वालों से भी पूछना चाहता हूं कि आप इतने वर्षों से चुप क्यों थे, आपको इन दलितों की तकलीफ कभी क्यों नहीं दिखाई दी, आज जब इन दलितों के जीवन की सबसे बड़ी चिंता दूर करने का काम मोदी सरकार कर रही है तो आपके पेट में चूहे क्यों दौड़ रहे हैं।

नंबर 3विरोध रिफ्यूजी के आँसुओं का अपमान

शरणार्थी का जीवन क्या होता है, बिना किसी कसूर के अपने घरों से निकाल देने का दर्द क्या होता है, ये दिल्ली से बेहतर कौन समझ सकता है। यहां का कोई कोना ऐसा नहीं है, जहां बंटवारे के बाद किसी ऱिफ्यूजी का, बंटवारे से अल्पसंख्यक बने भारतीय का आंसू ना गिरा हो। सड़क पर हो रहा ये बवाल उन आंसुओं का अपमान है।

नंबर 4मुस्लिम देशों के समर्थन से तिलमिलाए विरोधी

कांग्रेस और उसके सहयोगी आज इस बात से भी तिलमिलाए हुए हैं कि आखिर क्यों मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और खासकर मुसलिम बहुल देशों में इतना समर्थन मिलता है। क्यों वो देश मोदी को इतना पसंद करते हैं। आज जो इस्लामिक वर्ल्ड है, हमारे जो गल्फ के देश हैं, उनके साथ भारत के संबंध मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन हैं।

नंबर 5जितना जोर लगाना है लगा लो

जो गिद्ध की तरह भी नोचेंगे तो भी ये मोदी देश के लिए जियेगा, जूझता रहेगा, काम करता रहूंगा। आप आश्वस्त रहिए, इन लोगों की साजिशों के बावजूद आपका ये सेवक देश के लिए, देश की एकता के लिए, शांति और सद्भाव के लिए, मुझसे जो भी बन सकेगा, मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा।ये लोग तो मेरे साथ आज से नहीं दो दशकों से इसी तरह का व्यवहार कर रहे हैं, अपने इसी पैटर्न पर चल रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*