BJP की ये नेता कांग्रेस में हुईं शामिल, पार्टी पर लगाया आरोप

BJP leaders
BJP leaders

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. उससे पहले राजनीतिक गठजोड़ जारी है. दल बदल का सिलसिला चल रहा है. कभी कोई नेता कांग्रेस से बीजेपी में जा रहा है, तो बीजेपी से कांग्रेस में. अब बीजेपी को कांग्रेस ने एक बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस ने सिंधिया के गढ़ में सेंध लगाई है. सिंधिया के गढ़ माने जाने वाले भिंड की एक भारतीय जनता पार्टी की नेता ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. भिंड की पूर्व जिला अध्यक्ष रहीं संजू जाटव बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं.

भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में भिंड की पूर्व जिला अध्यक्ष संजू जाटव ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस मौके पर संजू जाटव के साथ स्वामी वैराग्य नन्द गिरी महाराज और मिर्ची बाबा भी मौजूद रहे.

बीजेपी पर लगाया आरोप 

कांग्रेस में शामिल होने के बाद संजू जाटव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही थी. कार्यक्रमों तक में बीजेपी की तरफ से आमंत्रित नहीं किया जाता था. कहा कि इसी अनदेखी से नाराज होकर अब कांग्रेस का हाथ थाम रही हूँ.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को क्षेत्र में मजबूत करने और कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. वहीं वैराग्य गिरी महाराज ने सरकार का बड़ा घोटाला आने वाले समय में उजागर करने की बात कही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*