एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और कई ऐसी बाते बोली हैं जिसकी वजह से जातियों के बीच नफरत पैदा हुई. अब जैसा कंगना का अंदाज है, उसे देखते हुए उनके खिलाफ ये FIR होना लाजिमी है. कंगना रनौत ने हर मौके पर खुलकर अपने विचार रखे हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाफ कई बार विवादित बयान दिए हैं. ड्रग एडिक्ट से गटर तक, कंगना ने इस फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ कई विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है.
IPL 2020: शिखर धवन ने केएल राहुल के ऑरेंज कैप को किया चैलेंज, जानिए पूरा मामला
लेकिन कंगना रनौत एकलौती ऐसी सेलेब नहीं हैं जिन्होंने बॉलीवुड मे रहते हुए बॉलीवुड के खिलाफ बिगुल बजाया हो. इस इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब हैं जिन्होंने समय-समय पर फिल्म इंडस्ट्री को आईना दिखाया है. बॉलीवुड के काम करने के तरीके पर निशाना साधा है.
प्रसून जोशी
CBFC के चीफ प्रसून जोशी वैसे तो काफी सधा हुआ बोलने में विश्वास रखते हैं, लेकिन उनकी ऐसी शख्सियत है कि वे हमेशा खुलकर अपने विचार रखते हैं. हाल ही में एक बयान ने प्रसून जोशी को पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाफ खड़ा कर दिया है. दरअसल सुशांत मामले में ड्रग केस की जांच के दौरान कई सेलेब्स के नाम भी सामने आए थे. उस जांच को लेकर कई कलाकारों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी. लेकिन प्रसून जोशी ने उस समय दो टूक बॉलीवुड पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जो बॉलीवुड कलाकार इस समय ड्रग जांच पर सवाल खड़े कर रहे हैं, ये सब ना दिखाने की बात कर रहे हैं, ये सभी कैमरे के सामने अपना एयरपोर्ट लुक फ्लॉन्ट करते थे. उस समय इन कलाकारों को अपनी निजता का ध्यान नहीं होता. तब वे कैमरे को देख स्माइल कर देते हैं.
पायल घोष
पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगा दिए हैं. उन्होंने दावा किया है कि अनुराग ने उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की थी. पायल के उन दावों ने पूरी इंडस्ट्री को दो धड़ बांट दिया था. लेकिन क्योंकि कई बडे़ सेलेब्स ने उस सयम अनुराग का समर्थन किया, इसलिए पायल ने भी बिना देर किए उन सभी को फेक बता दिया. इस मामले में तापसी, कल्की, अनुभव सिन्हा जैसे कई सेलेब्स ने खुलकर अनुराग का समर्थन किया है, लेकिन पायल को ये बिल्कुल भी रास नहीं आया. उनकी नजरों में ये पूरी इंडस्ट्री हिपोक्रेट्स से भरी हुई है. सभी काफी मतलबी हैं.
खुशखबरी: मुंबई लोकल में आज से महिलाएं भी कर सकेंगी सफर
रवि किशन
बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के हाल में दिए बयान किसी से नहीं छिपे हैं. रवि किशन ने बॉलीवुड और उसके ड्रग्स कनेक्शन पर सदन में अपनी आवाज उठाई है. कहने को रवि किशन ने बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं संग काम किया है, लेकिन बात जब ड्रग्स विवाद पर बोलने की आई, तो रवि किशन ने अपनी ही इंडस्ट्री को खूब खरी-खरी सुनाई. रवि ने दावा किया कि वे बॉलीवुड में ड्रग्स का खात्मा करके रहेंगे. उन्होंने अपनी साथी कलाकार जया बच्चन पर भी जमकर निशाना साधा. जया ने रवि को लेकर कह दिया था कि उन्होंने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया. उनकी नजरों में रवि ने बॉलीवुड को बदनाम किया. लेकिन रवि किशन अभी भी अपने बयान पर कायम हैं.
मुकेश खन्ना
महाभारत के भीष्म कह लीजिए या बच्चों के फेवरेट शक्तिमान, इस समय मुकेश खन्ना सिर्फ गलत वजहों से सुर्खियों में चल रहे हैं. वे इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सदस्य जरूर हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इसके खिलाफ ही बोलते दिख जाते हैं. उन्होंने कभी किसी टीवी शो को वाहियात बता दिया है तो कभी फिल्मों को घटिया संदेश देने वाला. शक्तिमान पर फिल्म बनाने का जब वे ऐलान कर रहे थे, उस समय भी मुकेश खन्ना ने स्पष्ट कहा था कि आजकल की बॉलीवुड फिल्में बच्चों को बिगाड़ रही हैं. उनके मन को प्रभावित कर रही हैं. सिर्फ यही नहीं मुकेश खन्ना ने तो सोनाक्षी सिन्हा तक पर कई मौकों पर तंज कसा है. कभी उनकी रामायण ज्ञान पर मजाक बनाया है तो कभी उन्हें टीवी पर महाभारत देखने की सलाह दी है. हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने साथी कलाकार गजेंद्र चौहान को भी एक चापलूस बता दिया था.
शेखर सुमन
कंगना रनौत के बाद सबसे ज्यादा अगर किसी ने नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे हैं तो वो शेखर सुमन हैं. शेखर सुमन ने स्पष्ट कहा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म नहीं बल्कि गैंगिज्म है. उनकी नजरों में इस इंडस्ट्री में पूरी एक गैंग काम करती है जो सिर्फ कुछ ही लोगों को आगे बढ़ने का मौका देती है. उनकी नजरों में ये गैंग ही नए टैलेंट का भविष्य तय कर रही होती हैं. एक्टर के मुताबिक जिसके पास पैसा होता है, वो फिल्म भी बनाता है और अपने परिवार को भी खूब मौका देता है. इसके अलावा शेखर समुन ने ड्रग्स मामले में भी बॉलीवुड को आड़े हाथों लिया है.
Leave a Reply