कोरोना वायरस त्रासदी की ये भयावह तस्वीरें, जिन्हें देश शायद ही कभी भुला पाएगा

नई दिल्ली। देश ने 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया तो लगा कि महामारी को हमने मात दे दी। लेकिन अप्रैल आते-आते हालात बेहद खराब हो चुके थे। चारों तरफ त्राहिमाम था। अस्पतालों से लेकर श्मशानों तक सब जगह कोरोना ही कोरोना था। कोरोना की इस दूसरी लहर में हर किसी ने अपने जानने वालों को खोया। त्रासदी की ऐसी भयानक तस्वीरें सामने आईं कि रूह कांप उठी। कहीं ऑक्सीजन के लिए घंटों लाइन तो कहीं पति के मुंह में मुंह से सांस फूंकने की कोशिश की रुला देने वाली तस्वीरें सामने आईं। दुनिया की इस सबसे बड़ी त्रासदी की ऐसी ही कुछ तस्वीरें जो शायद कभी जेहन से नहीं मिट पाएंगी…

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मरीज
ये फोटो दिल्ली के एक कोविड सेंटर की है, जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक कोरोना मरीज अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भर्ती होने के लिए जा रहा है। यह तस्वीर ऑक्सीजन की कमी के बाद का मंजर याद दिलाती है।

Year Ender 2021 Corona pandemic in india Shocking pictures

सिलेंडर नहीं मिला, मुंह से जान फूंकने की कोशिश
आगरा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी चर्चित हुई थी। इसमें महिला अपने कोविड संक्रमित पति को बचाने के लिए मुंह से ही सांस देने की कोशिश करती हुई नजर आई। ऑटो में बैठी इस महिला की तस्वीर जिसने भी देखी, उसकी आंखें नम हो गईं।

Year Ender 2021 Corona pandemic in india Shocking pictures

अंतिम संस्कार के लिए शवों की लंबी कतार
आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई, जहां पर कोरोना मरीजों के शवों को जेसीबी से दफनाया गया।

Year Ender 2021 Corona pandemic in india Shocking pictures

अपनों ने छोड़ा साथ तो स्वास्थ्य कर्मी ने किया अंतिम संस्कार
तस्वीर बेंगलुरु की है, जहां पर एक व्यक्ति पीपीई किट पहकर कोविड के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों को अंतिम संस्कार कर रहा है।

Year Ender 2021 Corona pandemic in india Shocking pictures

ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतारें
लखनऊ की यह तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दूसरी लहर के दौरान स्थिति कितनी भयावह थी, यह तस्वीर लखनऊ के तालकटोरा की है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े हैं।

Year Ender 2021 Corona pandemic in india Shocking pictures

एक साथ सकड़ों लोगों का अंतिम संस्कार
इस फोटो को देखने दिल दहला जाएगा, यह फोटो नई दिल्ली के गाजीपुर श्मशान घाट की है, जहां पर कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों को एक साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

Year Ender 2021 Corona pandemic in india Shocking pictures

नदियों में बहती अधजली लाशें
ये तस्वीरे नदियों में बहती अधजली लाशों की हैं, दरअसल, दूसरी लहर के दौरान यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश की नदियों में तैरती अधजली लाशें मिलीं, जिससे देशभर में हडकंप मच गया। इन तस्वीरों को लेकर राज्य सरकारों की काफी आलोचना हुई।

Year Ender 2021 Corona pandemic in india Shocking pictures

बुजुर्ग कंधों पर बड़ा बोझ, पत्नी के लिए चार कंधे तक नहीं मिले
ये तस्वीर यूपी के जौनपुर जिले की है, जहां पर एक व्यक्ति की पत्नी की कोरोना से मौत हो जाती है और गांव वाले महिला का अंतिम संस्कार नहीं होने देते, तो व्यक्ति साइकिल पर पत्नी की लाश को लादकर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाता है। इसकी सूचना जब प्रशासन को मिली तो पुलिसकर्मियों ने महिला का अंतिम संस्कार किया।

Year Ender 2021 Corona pandemic in india Shocking pictures

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*