- लाखों के जेवरात और नकदी ले उड़े
- बहू नशीला खाना खिला ले गई लाखों के जेवर
- नौकरी के नाम पर महिलाओं के साथ की गई ठगी
- पुलिस ने 25 हजार के इनामी समेत तीन किए गिरफ्तार
संवाददाता
यूनिक समय/मथुरा। बीते सप्ताह जनपद में चोरों ने अपने खूब हाथ दिखाए। बंद मकानों से लाखों का माल पार कर ले गए। विवाहिता ससुरालीजनों को बेहोश कर लाखों के जेवर लेकर चंपत हो गई। नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी कर दंपत्ति फरार हो गए। वही दूसरी ओर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में और झपट्टामार गैंग के दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
रक्षाबंधन त्यौाहर पर मकान का ताला लगाकर रिश्तेदारियों में गए लोगों के बंद पड़े मकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। थाना यमुनापार की अशोका सिटी में रहने वाले हरीशंकर के मकान पर धावा बोलकर बड़ी इत्मीनान के साथ चोरी की टोली लाखों रुपये की संपत्ति पार कर ले गई। थाना फरह के कसबा ओल निवासी दीवान सिंह के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। चोर घर में रखे जेवरात और नकदी ले उड़े।
महावन कस्बे के कोलीपाड़ा निवासी सुरेश के घर पर भी चोरी हो गई। थाना हाइवे के नगला गिरधर और कोसीकलां गोपाल इलाके में दो घरों से चोरी हो गई। मथुरा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन को आई एक महिला के गले दो युवकों ने चेन तोड़ने का प्रयास किया। टैंटीगांव कस्बे के रहने वाले रघुनंदन सिंह के पुत्र कृष्णकुमार की पत्नी ने खाने में ससुरालीजनों को नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। बेहोश होने पर विवाहिता 15 लाख रुपये के गहने आदि सामान लेकर चंपत हो गई। इस संबंध में रघुनंदन सिंह ने कोतवाली सुरीर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जन्माष्टमी पर लूट करने के इरादे से आए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश चांद निवासी मेवाती मौहल्ला डीग गेट तो पुलिस ने राधारानी मंदिर के पीछे हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैरों में गोली लगी थी। इसी तरह कोसीकलां पुलिस ने भी महिलओ के गले से चेन आदि खींचने वाले दो युवकों को नंदगांव रोड से गिरफ्तार किया।
Leave a Reply