कराहरी में एक ही रात में तीन घरों में चोरों ने बनाया निशाना

 विद्युत कटौती से परेशान लोग छतों पर सो रहे थे, चोरों ने उठाया फायदा
— लाखों की नगदी व सामान पर किया हाथ साफ
मथुरा। कोतवाली सुरीर के अंतर्गत गांव कराहरी में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवरात ओर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। गर्मी के कारण लोगों के छतों पर सोने का चोरों ने फायदा उठाया। सुबह उठकर घर के अंदर पहुंचे मकान मालिक के घर के अंदर का नजारा देख होश उड़ गए। पीड़ितों की चीख पुकार सुनकर चोरियों की सूचना जंगल मे आग की तरह पूरे गांव मे फैल गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि को थाना सुरीर के गांव कराहरी में गर्मी के चलते बिजली कटौती होने से आपूर्ति ठप थी, जिसके कारण अधिकांश घरों के लोग गर्मी से बेहाल होकर छत पर सो रहे थे। जिसका चोरों ने जमकर फायदा उठाया। गांव कराहरी निवासी कलुआ पुत्र राधे, राजू पुत्र मुन्ना खान, व फैजान अपने घरों की छतों पर परिवार सहित सो रहे थे। नींद के आगोश में चोरी की आहट का किसी को पता भी न चल सका। सुबह उठकर जब लोग नीचे पहुंचे तो उनकी चीख निकल गयी। चीख पुकार सुनकर चोरियों की सूचना पूरे गांंव में आग की तरह फैल गयी। कई घरों में चोरियों के कारण हर कोई अपने अपने घरों को चेक करता देखा गया। एक ही मोहल्ले के तीन घरों में चोरियों के कारण पूरे गाँव मे भय व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*