
आमिर ड्रेसिंग रूम के माहौल से नाखुश, सरफराज पर सीनियरों को नजरअंदाज करने का आरोप
वर्ल्ड कप में भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में तूफान मच गया है। इस हार के बाद कैप्टन सरफराज अहमद ऐंड कंपनी को कड़े सवालों का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान नौवें पायदान (5 मैचों में 3 पॉइंट) पर है और वह सिर्फ अफगान से आगे है। वर्ल्ड कप में अब पाकिस्तान का आगे का सफर काफी मुश्किलों भरा हो चुका है। ऐसे में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में विवादों का पिटारा खुल गया है।
टीम इंडिया के हाथों वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में तकरार भी सतह पर आ गई है। सरफराज को मीडिया की तरफ से ड्रेसिंग रूम में अशांति से लेकर सीनियर खिलाड़ियों को जानबूझकर नजरअंदाज किए जाने जैसे कड़े सवालों से जूझना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठे, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक है।
रविवार को मैनचेस्टर में भारत के हाथों हार के बाद सरफराज को तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। एक सवाल तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से भी जुड़ा था कि वह ड्रेसिंग रूम में हुए बदलावों से नाखुश हैं। जवाब में सरफराज ने कहा, ‘मुझे ऐसा कुछ नहीं दिखा…वैसे वह (सरफराज) ठीक था।’ पाकिस्तानी कैप्टन भले ही आमिर की नाखुशी की रिपोर्ट्स को नकार रहे हों, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। दरअसल, भारत के खिलाफ मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद आमिर को मैच के बाद मीडिया को संबोधित करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
सरफराज पर आरोप है कि वह शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रहे हैं। भारत के खिलाफ मैच में दोनों खिलाड़ियों से सिर्फ 1-1 ओवर फेंकवाए गए थे। इसको लेकर सरफराज पर आरोप लग रहे हैं कि वह इन सीनियर खिलाड़ियों को जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तानी कैप्टन ने अपने फैसले का यह कहते हुए बचाव किया कि टीम में 5 विशेषज्ञ गेंदबाज थे।
इसके अलावा सरफराज को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सलाह को नजरअंदाज कर पहले गेंदबाजी चुनने को लेकर भी सवालों का सामना करना पड़ रहा है। इस सवाल पर उन्होंने सफाई दी कि बारिश का खतरा था, लिहाजा उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन उनके गेंदबाज परिस्थितियों को भुनाने में नाकाम रहें।
पाकिस्तानी मीडिया में एक रिपोर्ट ऐसी भी है जिसमें कहा गया है कि खिलाड़ी टीम के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सफाई देनी पड़ी कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई है।
Leave a Reply