मार्च के महीने में देश में लोकडाउन लगाया गया था तभी से दिल्ली की केजरीवाल सरकार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निशाने पर है! अभी कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने भी अरविंद केजरीवाल के ऊपर आरोप लगाया था कि “केजरीवाल सरकार ने केंद्र के फ्री राशन का केवल 1% राशन बांटा! फ्री राशन नहीं बांटा और लेकिन कोरोना के नाम पर करोड़ो में ये किट खरीदी! चांसलर तेल, तड़का नमक, मुंशी हल्दी – क्या हैं ये कम्पनियां – किसको करोड़ो रूपये दिए जा रहे हैं? ये क्या खेल चालू हैं?”
रिया को CBI का सहयोग ना करना पड़ा महंगा, IPS नूपुर शर्मा ने जड़ा ज़ोर दार थप्पड़?
लेकिन इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ अनाज घोटाले का आरोप लगाया है! बीजेपी नेता का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के हरिनगर विधायक राजकुमारी ढिल्लों इस घोटाले में शामिल है! आरोप लगाते हुए उन्होंने विधायक से इस्तीफे की मांग भी की है!
केजरीवाल सरकार ने केंद्र के फ्री राशन का केवल 1% राशन बांटा
फ्री राशन नहीं बांटा और लेकिन कोरोना के नाम पर करोड़ो में ये किट खरीदी
चांसलर तेल, तड़का नमक, मुंशी हल्दी – क्या हैं ये कम्पनियां – किसको करोड़ो रूपये दिए जा रहे हैं?
ये क्या खेल चालू हैं? #RationKhaGayaKejriwal pic.twitter.com/jjmcorstgp
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 7, 2020
बीजेपी के नेता के अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के हरिनगर इलाके के मायापुरी रोड पर स्थित प्रतिभा विकास विद्यालय की कक्षाओं में हजारों टन अनाज रखा हुआ है! उनका कहना है कि यह सारा खानदान लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच बांटा जाना था लेकिन इसको नहीं बांटा गया और इसे स्कूल की बिल्डिंग में रखा गया है! बीजेपी नेता ने इस पूरे वाक्य का वीडियो शेयर कर किया जिसके अंदर रखी गए अनाज के बोरो को देखा जा सकता है! यह वीडियो खिड़कियों के माध्यम से बनाया गया है!
Leave a Reply