ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 साल तक खेलने वाले तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 35 साल के सिडल ने 67 टेस्ट मैचों में 30.66 की औसत से 221 विकेट लिए थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल एशेज़ में खेला था.
वो इन दिनों न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किए गए थे. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उन्होंने संन्यास लेने की खबर पहले कोच जस्टिन लैंगर को दी और फिर बाद में टीम के बाक़ी खिलाड़ियों को बताया.
फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए सिडल ने कहा, ‘ये जानना हमेशा कठिन होता है कि सही समय कब है, लेकिन टीम के साथ एशेज पर जाना पार्टी करना और खेलना और इसका हिस्सा बनना ही मेरा अहम लक्ष्य था’.
“Sids has been the heart and soul of the team for a long time. He’ll be very much missed around the group.”
Tim Paine joins coach Justin Langer and CEO Kevin Roberts in paying tribute to veteran fast-bowler Peter Siddle: https://t.co/LWN7PBEn4V pic.twitter.com/lwwsn8uiso
— Cricket Australia (@CricketAus) December 29, 2019
Leave a Reply