मुंबई। पिछले काफी दिनों से टीवी पर एक सीरियल दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं सीरियल कसम तेरे प्यार की। सीरियल कसम दर्शकों के बीच खूब छाया रहा है। तनु और ऋषि के बीच रोमांस और तकरार को दर्शक काफी पसंद किया है। ये शो टीआरपी की रेस में थोड़ा पीछे चला गया । लेकिन अब इस शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। खबर आ रही है कि जल्द ही शो पर ताला लग सकता है।
जी हां, खबरों के मुताबिक ये शो जल्द ही ऑफएयर हो सकता है। पिछले कई दिनों से ऐसी ही खबरें आ रही हैं कि खराब टीआरपी के चलते शो ऑफएयर हो रहा है । लेकिन शो में मेकर्स लीप ले आए औऱ शो को ऑफएयर नहीं होने दिया। शो में अप्रैल में ही लीप आय़ा था। हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी ये शो जल्द ही बंद होने जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में शो के लीड एक्टर शरद मल्होत्रा ने कहा कि, हां, यह सच है कि यह शो बंद हो रहा है। मुझे इसके बारे में आज ही पता चला। शो में कृतिका सेंगर लीड हीरोइऩ के तौर पर नजर आ आती है। हालांकि अब शो क्यों बदं किया जा रहा है। इसकी कोई ठोस वजह नहीं पता लग पाई है।
Leave a Reply