भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे श्रृंखला के अंतिम और तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत खराब रही और शमी ने डेविड वार्नर को सस्ते में पवेलियन भेज दिया.
आपको बता दें पिछले मैच में शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. सीरीज में फ़िलहाल दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. डेविड वार्नर आज कुछ खास नहीं कर सके और 19 रन बनाकर शमी के गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे.
इसके साथ ही शमी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप को पछाड़कर मौजूदा भारतीय टीम के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. इस मामले में जडेजा पहले स्थान पर हैं. इसके साथ ही शमी ने कई महारिकॉर्ड ध्वस्त किये. आइये जानें-
1- शमी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही मौजूदा वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में स्टार्क (03 विकेट) को पीछे छोड़ा.
2- ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शमी ने उमेश यादव, आर बिन्नी और कुलदीप यादव (21-21 विकेट) को पीछे छोड़ा.
3- शमी ने ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत वनडे मैचों में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में जेम्स फॉकनर) (16 मैच) को पीछे छोड़ा.
4- शमी ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कमिंस (21 विकेट) को पीछे छोड़ा.
5- शमी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे खेलने के मामले में उमेश यादव (75 मैच) को पीछे छोड़ा.
Leave a Reply