महाराष्ट्र: 30 अक्टूबर: मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस की ताकत और बढ़ गई है, जी हाँ. जन सुराज्य शक्ति पार्टी ने अपना समर्थन बीजेपी को दे दिया है.
जन सुराज्य शक्ति पार्टी के नेता और कोल्हापुर से विधायक विनय कोरे ने सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मिलकर बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है। मंगलवार को सीएम फड़नवीस ने दावा किया था कि उनकी पार्टी बीजेपी को 10 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इसके अलावा 5 अन्य निर्दलीय विधायकों के साथ आने की उम्मीद हैं।
Maharashtra: Jan Surajya Shakti party leader and Shahuwadi (Kolhapur) MLA Vinay Kore has extended his support to Bharatiya Janata Party (BJP). He met Chief Minister Devendra Fadnavis yesterday. pic.twitter.com/Y4qDW76CQk
— ANI (@ANI) October 30, 2019
मालूम हो क़ी – 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है, बीजेपी को 105, शिवसेना को 54, एनसीपी को 56 जबकि कांग्रेस को 44 सीटें हासिल हुयी हैं, बाकी सीटें अन्य के खाते में गयी है, महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. दोनों पार्टियों बहुमत से ज्यादा सीटें हासिल कर ली हैं, लेकिन शिवसेना सरकार बनाने में अड़ंगा डाल रही है.
इसी बीच बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने दावा किया है कि – शिवसेना के 45 विधायक हमारे सम्पर्क में हैं और वो चाहते हैं की राज्य में जल्द से जल्द सरकार बने और देवेंद्र फडणवीस मुख्य मंत्री बने.
Leave a Reply