भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुक़ाबला खेला जा रहा है| इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर, पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया था|ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए| इस पारी में सर्वाधिक रन स्टीव स्मिथ ने बनाए| स्टीव स्मिथ ने 132 गेंदों का सामना किया था जिसमें 131 रन बनाए थे|
1. वनडे में तोड़ा अनिल कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड –
वनडे में सबसे ज्यादा बार एक इनिंग में 4 विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी अब दूसरे स्थान पर आ गए है, शमी कुल 9 बार एक इनिंग में 4 विकेट ले चुके है, वही अनिल कुंबले ने वनडे में कुल 8 बार एक इनिंग में 4 विकेट लिए है और इस तरह से शमी ने कुंबले के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, इस सूची में अजित अगरकर पहले स्थान पर है, आगरकर ने कुल 10 बार एक इनिंग में 4 विकेट लिए है.
2. डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट –
दोस्तों वनडे में 45 से 50 के बीच के ओवर को डेथ ओवर कहा जाता है, जनवरी 2019 से अब तक, डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी दूसरे स्थान पर आ गए हैं, शमी ने डेथ ओवर में 19 विकेट लिए है, पहले स्थान पर मुस्तफिजुर रहमान हैं, मुस्तफिजुर ने डेथ ओवर में 22 विकेट लिए है, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने डेथ ओवर में 16 विकेट लिए है और तीसरे स्थान पर है.
3. बहुत जल्द तोड़ सकते है ये विश्व रिकॉर्ड –
मोहम्मद शमी ने सिर्फ 76 वनडे मैचो में 143 विकेट ले लिए है, अब वे 150 विकेट लेने से सिर्फ 7 विकेट दूर है, वनडे में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के गेंदबाज सकलैन मुश्ताक दूसरे स्थान पर है, मुश्ताक ने 78 वनडे मैचों में 150 विकेट लिए थे, शमी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है, दोस्तों क्या शमी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए।
Leave a Reply