सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया ने विरुद्ध टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 340/6 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत की तरफ से कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली. भारत की तरफ से धवन ने 96 रन, लोकेश राहुल ने 80 रन और कोहली ने 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज वार्नर शमी की गेंद पर जल्दी पवेलियन लौटे गये. हालांकि इसके बाद फिंच और स्मिथ ने जमकर बल्लेबाजी की. स्मिथ ने 102 गेंदों पर 98 रन और फिंच ने 48 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. लाबुशेन ने 46 रन की पारी खेली.
शमी ने जैसे ही दूसरा विकेट लिया वैसे ही वह भारतीय सरजमी पर वनडे में 40 विकेट लेने वाले मौजूदा भारतीय टीम के पहले तेज गेंदबाज बन गये. इस दौरान शमी ने कई महारिकॉर्ड तोड़े आइये जानें-.
1- शमी ने भारत में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह (39 विकेट) को पीछे छोड़ा.
2- शमी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव (19 विकेट) को पीछे छोड़ा.
3- शमी ने भारतीय सरजमी पर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन (38 विकेट) को पीछे छोड़ा.
4- शमी ने भारत में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीनाथ और जॉनसन (25-25 मैच) को पीछे छोड़ा.
Leave a Reply