पोचेफ्स्ट्रूम. साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में एक बार फिर ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में यशस्वी जायसवाल ने 82 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक तो जरूर लगाया लेकिन इस पारी के दौरान उनसे बड़ी गलती हो गई, जिसकी वजह से उन्होंने अपना विकेट तो गंवाया ही साथ में टीम इंडिया भी मुश्किल में फंस गई.
क्वार्टर फाइनल में यशस्वी की अच्छी बल्लेबाजी
पोचेफ्स्ट्रूम में खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैकेंजी हार्वे ने टॉस जीत भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुश्किल पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को खासी परेशानी हुई. दिव्यांश सक्सेना 14 रन बनाकर आउट हुए. वहीं तिलक वर्मा 2 रन और कप्तान प्रियम गर्ग महज 5 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि यशस्वी जायसवाल क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने अर्धशतक जड़ा. यशस्वी जायसवाल ने तनवीर संघा की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि संघा के खिलाफ यशस्वी की आक्रामकता उन्हें ले डूबी.
यशस्वी जायसवाल ने 26वें ओवर की पहली गेंद पर संघा की शॉर्ट गेंद पर तेज प्रहार करने की की कोशिश की लेकिन वो इससे चूक गए. गेंद उनके पैरों पर लगकर विकेट पर जा लगी और यशस्वी बोल्ड हो गए. यशस्वी का विकेट गिरना टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं था क्योंकि वो विकेट पर टिके हुए थे. उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का विकेट भी गंवा दिया. जुरेल 15 रन बनाकर आउट हुए.
जायसवाल का अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
बता दें यशस्वी जायसवाल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. उनका बल्लेबाजी औसत 100 से भी ज्यादा है. यशस्वी ने 4 मैचों में 103.50 के औसत से 207 रन बनाए हैं. यशस्वी के बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले. यशस्वी के अलावा भारत का दूसरा कोई और बल्लेबाज इतने रन नहीं बना सका. यही वजह थी कि उनका क्वार्टर फाइनल मैच में अर्धशतक जमाने के बाद टिके रहना जरूरी था लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके.
Leave a Reply