वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही हैं। बता दें कि इस सीरीज के पहले 4 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की हैं। जहां टीम ने 2 मुकाबले सुपर ओवर में जीते|
दोस्तों इस दौरे पर भारतीय टीम की ओर से बतौर विकेटकीपर केएल राहुल बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा हैं। बता दें कि इस टी-20 सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को धूल चटाने में सफल रहे हैं|
वहीं दोस्तों न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम के 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शायद ही टीम में जगह मिल पाएगी। बता दें कि ऋषभ पंत को इस दौरे पर प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया हैं, वहीं विराट पहले ही साफ कर चुके हैं कि केएल राहुल टीम के वर्तमान विकेटकीपर रहेंगे|
साथ ही दोस्तों बैकअप विकेटकीपर के रूप में भारतीय कप्तान विराट कोहली संजू सैमसन को आजमा सकते हैं। बता दें कि चौथे टी-20 के सुपर ओवर में भी विराट ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन पर भरोसा जताया था। हालाकी वहां उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था|
Leave a Reply