गूगल ने अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस) को पिछले साल अक्टूबर 2018 में बंद करने की घोषणा की थी. हाल ही में गूगल सपोर्ट पेज पर अपडेट की गई जानकारी से पता चला है कि 2 अप्रैल 2019 को Google+ का कंज्यूमर वर्जन बंद कर दिया जाएगा. दरअसल कंपनी ने Google Plus को बंद करने का फैसला 5 करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स के डेटा की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद किया था. एक ऑफिशियल पोस्ट में कंपनी ने कहा कि 2 अप्रैल को आपका गूगल अकाउंट और गूगल प्लस का कोई भी पेज जो आपने क्रिएट किया हो, बंद हो जाएगा. हम यूज़र्स के गूगल प्लस अकाउंट के कॉन्टेंट को डिलीट करना शुरू कर देंगे.
ऐसे बचाएं अपना डेटा
गूगल प्लस के Album Archieve से भी यूज़र्स की फोटो और विडियो भी Delete कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक अगर यूज़र ने किसी फोटो या वीडियो का बैकअप लिया हुआ है तो उसे डिलीट नहीं किया जाएगा.
Leave a Reply