21 अक्टूबर को महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 में इस चुनाव के बाद 24 अक्टूबर को आए नतीजों के मुताबिक महाराष्ट्र में भाजपा को 105 सीटें, शिवसेना को 56 सीटें, एनसीपी को 54 सीटें और कांग्रेस को 44 सीटें हासिल हुईं। किसी भी पार्टी को बहुमत ना मिलने की वजह से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है। शिवसेना ने बीजेपी से 50-50 के फार्मूले पर सीएम पद की मांग की। लेकिन बीजेपी शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने को तैयार नहीं है।
अब एनसीपी नेता शरद पवार ने शिवसेना और बीजेपी में चल रहे मनमुटाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि,”लोगों ने उन्हें सरकार बनाने का मौका दिया है। उन्हें इसका इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन अभी उनके बीच जो चल रहा है वह मेरी राय में बचकाना है।”जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने की मांग करने वाले किसी भी दल या गठबंधन के पास बहुमत के लिए 288 विधानसभा सीटों में से 145 सीटें होनी चाहिए।
एनसीपी नेता शरद पवार ने एक ऐसा दमदार ऐलान किया है जिससे बीजेपी में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल शरद पवार ने दमदार ऐलान करते हुए कहा कि,”हमारे पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। जनता ने हमें विपक्ष में बैठने के लिए कहा है। हम जनादेश को स्वीकार करते हैं और हम यह ध्यान रखेंगे कि हम उस भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाएंगे।” शरद पवार के विपक्ष में बैठने के इस ऐलान से शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि शिवसेना चाहती थी कि एनसीपी के साथ गठबंधन करके शिवसेना अपनी सीटें बढ़ाए और मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी को और मजबूत करे।
Leave a Reply