मुंबई: बॉलीवुड की तरह ही इन दिनों रीजनल सिनेमा में भोजपुरी जगत की धूम है. यहां रिलीज होने वाला तकरीबन हर गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. भोजपुरी के मशहूर अभिनेताओं में से एक दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी स्टार बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके गानों को लोग काफी पसंद करते हैं.
निरहुआ भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं, जिन्होंने शुरुआत तो अपनी आवाज से की थी, लेकिन अब भोजपुरी फिल्मों में वह अपने अभिनय से धमाल मचा रहे हैं. आलम ये है कि उनके पुराने वीडियो भी यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगते हैं.
निरहुआ के गाने या फिल्म के वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म ‘जय वीरू’ इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है. इस फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म ‘जय वीरू’ एक बेहद एंटरटेनिंग, रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन वाली फिल्म है, जिसमें निरहुआ के साथ भोजपुरी की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे का जलवा देखने को मिला.
साथ ही हैदराबाद के सुपरस्टार मस्त अली (सलीम फेकू) और निशा सिंह की जोड़ी ने भी खूब धमाल मचाया. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद फिल्म सिटी में हुई थी. ‘जय वीरू’ के निर्माता नासिर जमाल और इरफान जफर (मंटो) थे. फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, हैदराबाद के सुपरस्टार मस्त अली (सलीम फेकू), आम्रपाली दुबे और निशा सिंह के अलावा प्रकाश जैश, आर के मामा, तबर, गोपाल राय, रागिनी, मंटो और नरेंद्र शर्मा भी अहम भूमिकाओं में थे.
Leave a Reply