हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी: जैश-ए-मोहम्मद ने तारीख और समय भी बताया, लिखा-सरकार पर भरोसा या इस पैगाम पर

बीते 12 अक्तूबर को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि अब एक और धमकी मिलने से चंडीगढ़ पुलिस में हड़कंप मचा गया है। इस बार जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आए एक धमकी भरे पत्र में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और जिला अदालत को उड़ाने की धमकी दी गई है।

यह पत्र जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके नंदा को मिला है। धमकी मिलते ही कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जिला अदालत और हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई। साथ ही पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके नंदा ने बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर करीब 2 बजे स्पीड पोस्ट से एक लिफाफा मिला। इसे खोलकर देखा तो वह दंग रह गए। पत्र में जिला अदालत के साथ ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

इसके बाद नंदा ने मामले की सूचना पुलिस को दी। धमकी भरे पत्र की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया। पुलिस ने धमकी भरे पत्र को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ पुलिस अब पत्र भेजने वाले को तलाशने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।

क्या लिखा है पत्र में

पत्र में लिखा है कि ‘अस्सलाम वालेकुम, हमारा मकसद सल्तनत की आंखें खोलना और सरकार तक पैगाम पहुंचाना है। अगर हमारे लोगों पर जुल्म बंद नहीं किया गया तो हम मरते दम तक जिहाद का रास्ता अपनाएंगे।

29 अक्तूबर की दोपहर 12.18 बजे हम जिला अदालत और 12.28 बजे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट उद्घाटन करेंगे। वकील भाइयों से गुजारिश है कि वे उद्घाटन से दूर रहें क्योंकि हमारे उद्घाटन से ऐसा धमाका होगा कि आपकी सरकार को जिला अदालत और हाईकोर्ट को बनाने में फिर से मेहनत करनी होगी।

इसके साथ ही पत्र में लिखा है कि इस पैगाम को मजाक में मत लेना क्योंकि अल्लाह की रहमत पर हम पूरी तैयारी कर चुके हैं, जो भाई लोग गैरसरकारी मुलाजिम के रूप में काम करते हैं, उनको नुकसान न हो इसलिए सूचित कर रहे हैं। अगर हमारे पत्र को आपने हलके में लिया तो आप इसके जिम्मेवार खुद होंगे। पत्र पर जो पता दिया है आपकी आंखे खोलने के लिए है।

जैश ए मोहम्मद और 9/11 तो आप अच्छी तरह जानते होंगे। पत्र में जो गांव लिखा है उसका नाम तो ठीक है लेकिन देश का नाम पाकिस्तान है। पत्र को पोस्ट करने वाला भी आपके जैसे आम इंसान है। उसने यह पत्र एक औरत की विनती के बाद डाकखाने में दिया है।

सरकार पर भरोसा या इस पैगाम पर

पत्र में यह भी लिखा गया है कि अपनी सरकार पर भरोसा करना है या इस पैगाम पर। मर्जी आप लोगों की है। उद्घाटन का जो समय है वह बिल्कुल सही है। हमें भरोसा है कि अल्लाह हमारा उद्घाटन उस दिन जरूर करवाएगा। अलविदा, वालेकुम अस्सलाम। खुदा आप लोगों की हिफाजत करे। कमांडेंट आदिल खान जैश-ए-मोहम्मद आर्मी जिसका काम है, जिहाद करना उस जुल्म के खिलाफ जो हमारे कौम पर बेवजह हो रहा है।

पहले पत्र की पहेली भी अनसुलझी  
बता दें कि बीते 12 अक्तूबर को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि पत्र भेजने वाले व्यक्ति की पहचान कर पुलिस ने छोड़ दिया था। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना था कि पत्र में जिस व्यक्ति का नाम सामने आया था उसके खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला था।

जिला अदालत और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। पुलिस फोर्स एडिशनल कमांडो की कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा चेक पोस्ट से संदिग्ध लोगों पर निगरानी रहेगी। साथ हर सीआईडी भी इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है। -मनोज कुमार मीणा, एसपी सिक्योरिटी 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*