एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ को परमाणु बम से उड़ाने की दी धमकी, दो यात्री गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी IGI एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर धमाके की धमकी देने के आरोप में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इससे पहले दिसंबर 2023 में एक फोन कॉल के जरिए IGI एयपोर्ट और पहाड़गंज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह फोन कॉल दिल्ली पुलिस को मिली थी। बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक है और ये दुनिया के कई प्रमुख शहरों को राजधानी से जोड़ता है।

इस साल फरवरी माह में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद आनन-फानन में सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हुई, फिर पूरे एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। दो घंटे की छानबीन के बाद एयरपोर्ट परिसर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर डॉन ऑफ इंडिया नाम की आईडी से ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*