परिक्रमा मार्ग लगी सरकारी लाइट चुराने वाले तीन पकड़े

संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। प्रदेश सरकार की ह्रदय योजना अंतर्गत परिक्रमा मार्ग में सुन्दरीकरण कार्य के क्रम में चल रहे लाइटें लगाने के कार्य आपराधिक किस्म के लोग लाइट चोरी कर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

योजना के जेई गुलबीर सिंह ने परिक्रमा मार्ग में लाइटों के खम्भे और लाइटें चोरी होने के संबंध में कोतवाली में तीन फरवरी को मुकदमा पंजीकृत कराया था। प्रभारी अनुज कुमार ने सरकारी योजना को नुकसान पहुंचाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्त में लेने के वास्ते सभी चौकी इंचार्जों को सतर्क कर दिया। चौकी प्रभारी राजवीर सिंह की अगुवाई में रात के वक्त सिपाही राम सुन्दर और अमित कुमार को पापड़ी चौराहे के निकट थ्री व्हीलर दिखाई दिया। उसमेंं तीन युवक मौजूद थे। थ्री व्हीलर में बिजली के 6 खम्भे व दो लाइटें रखी हुई थीं।

शक होने पर तीनों युवकों को सामान और ऑटो समेत थाना कोतवाली ले आई। कड़ाई से की गई पूछताछ में युवक चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। अभियुक्तों के नाम कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र निवासी भारत, ग्राम बाजना थाना हाईवे निवासी मनोज और हरियाणा के होडल निवासी रोहित बताया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*