
संवाददाता
फरह (मथुरा)। थाने के पीछे एक मकान के बन्द कमरा में पति, पत्नी और बेटा शव मिलने पर सनसनी फैल गई। परिवार के तीन सदस्यों की मौत की खबर ने सभी को हिला दिया। घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। सभी की जुबान पर एक ही सवाल था कि इतनी बड़ी घटना क्यों हो गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ रिफाइनरी भी मौके पर पहुँच गए।
पुलिस के मुताबिक पड़ोस के लोगो ने घर में कोई हलचल नही देखी तो पुलिस को सूचना दी। अंदर से बन्द कमरा के दरवाजा तोड़ने पर कस्बा निवासी नीरज गोयल (35) बैड के ऊपर फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसके नीचे बेटा लड्डू उर्फ अनमोल (11) दबा मिला था। पत्नी भी बगल में मृत पड़ी मिली।
एसपी सिटी एम पी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पति – पत्नी का काफी समय से विवाद चल रहा था । घटना स्थल पर पत्नी और बेटे के मुंह से झाग देखकर लगता है कि संभवतया दोनों को जहर दिया गया होगा। उसके बाद गृहस्वामी ने फांसी लगाई होगी।
साक्ष्य जुटाकर घटना की जांच की जा रही है। मृतक नीरज गोयल की कसबा में परचून की दुकान थी। यह भी बताया कि नीरज गोयल की पत्नी की तीसरी शादी थी। बेटा पहली पत्नी से था।
Leave a Reply