गिरिराज महाराज की शिला बेचने के विज्ञापन का मामला, गोवर्धन के लोगों में उबाल, आज किया थाने पर प्रदर्शन

संवाददाता
यूनिक समय, गोवर्धन (मथुरा)। ऑनलाइन गोवर्धन पर्वत गिरिराज शिला बिक्री का मामला प्रकाश में आने के बाद साधु-संतों समेत गिरिराज महाराज के भक्तों का गुस्सा फूट पड़ा। थाने पहुंचे गुस्साए लोगों ने इंडिया मार्ट कंपनी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ब्रज के संतों ने गिरिराज शिला प्रकरण में कल सुबह होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया है।

गौरतलब है कि इंडिया मार्ट नामक वेबसाइट पर गोवर्धन गिरिराज की शिला का विज्ञापन चल रहा है। इस वेबसाइट पर गिरिराज शिला का मूल्य 5175 रुपये दिया गया है । वेबसाइट पर चेन्नई की एक फर्म का भी पता और बेचने वाली फर्म ओर दुकान का भी पता डाला गया है । ब्रजवासी और गिरिराज भक्तों की माने तो धार्मिक दृष्टि से ऑनलाइन गोवर्धन पर्वत गिरिराज शिला कभी कोई नहीं बेच सकता है । कंपनी की करतूत का पता चलते ही मंदिर सेवायत और ब्रजवासी संगठनों ने विरोध जताना शुरु कर दिया।

इस खबर को लेकर आवाज बुलंद की जा रही है। गिरिराज भक्त इसे आस्था पर ठेस बता रहे है । इस पूरे मामले में ब्रज के संतों की भी प्रतिक्रियाए आई है । दीनबंधु दास महाराज ने कहा बताया गिरिराज जी महाराज हम सभी साधु संतों और ब्रजवासियों के इष्ट है।धार्मिक ग्रन्थों में लिखा हुआ है कि गिरिराज जी की शिला को गिरिराज तलहटी से बाहर ले जाना निषिद्ध है। उन्होंने बताया कि एक बार नेपाल के राजा गिरिराज जी की एक छोटी सी शिला को लेकर अपने साथ गए थे। फिर उनको खुद ही यहां लाकर छोड़ना पड़ा।

निर्मोही अखाड़े के प्रवक्ता सीताराम बाबा ने शासन- प्रशासन से वेवसाइड पर बेन लगाने और ऐसे लोगो की गिरफ्तार करने की मांग की। गोवर्धन गिरिराज पर्वत को बचाने के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में गिरिराज सरंक्षण मामले में याचिकाकर्ता आनंद गोपाल दास महाराज ने पीड़ा जाहिर करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चेतावनी दी है। इस मामले में लीगल कार्यवाही करने के साथ ही साथ इण्डिया मार्ट वेबसाइड को बैन करने की मांग की है । बल्लभकुली महाराज शरद बाबा ने गिरिराज शिला को बेचने वाली कंपनी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।

वहीं कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरिराज महाराज के भक्त थाने पहुंचे। कंपनी के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया। सपा नेता प्रदीप चौधरी, ब्राह्मण महासभा के दीपक कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के अंदर में शिला बेचने वालों को गिरफ्तार नहीं किया तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

कल देंगे डीएम को ज्ञापन, मुकदमा दर्ज कराएंगे
यूनिक समय, मथुरा। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति व उत्तर प्रदेश ब्राह्मण महा सभा की संयुक्त बैठक में ऑन लाइन गिरिराज महाराज की शिला का व्यापार कर रही कम्पनी के विरोध में डीग गेट स्थित गिरिराज मंदिर पर भत्र्सना की। सांकेतिक धरना दिया गया। मथुरा के अलावा वृंदावन के विद्वान, सभी समाजों से संबंधित ब्रजवासियों ने इस कृत्य की निंदा की। बैठक में सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को देने एवम कम्पनी के विरुद्ध एफ आई आर करने का निर्णय हुआ। संत राजा बाबा के नेतृत्व बनी कमेटी विरोध की सभी कार्यवाही करेगी। इस अवसर पर रमेश दत्त शर्मा,डा. मनोज मोहन शास्त्री, तपेश भारद्वाज, राजू द्विवेदी, डा. आशुतोष भारद्वाज, पं. राजेश पाठक, हर्षवर्धन शास्त्री, बलराम आचार्य, महंत दीपक शास्त्री, लालजी शास्त्री तथा त्रिलोकी नाथ अग्रवाल आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता संत राजा बाबा ने की। संचालन समिति संस्थापक अमित भारद्वाज ने किया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*