पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र
नौहझील (मथुरा) । तीन तलाक कानून बनने के बाद मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। कोसीकलां के बाद अब नौहझील क्षेत्र में तीन तलाक का प्रार्थना पत्र पुलिस को देकर पीड़ित महिला के पिता ने शिकायत की है। अभी इस संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जिसमें पीडित ने आरोप लगाया है कि दो लाख रुपये दहेज में न देने पर उसकी बेटी को दामाद ने तीन तलाक देकर चला गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नौहझील के अंतर्गत बाजना कस्बा निवासी अख्तर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने अपनी बेटी की शादी दो साल पहले जेवर क्षेत्र निवासी युवक के साथ की थी। शादी के बाद से ही बेटी के ससुरालीजनों ने दो लाख रुपये की मांग करते हुए उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि कई बार रिश्तेदारों से इस बात की चर्चा भी की लेकिन, कोई सुलह नहीं हुई। पीडित पिता ने आरोप लगाए हैं कि विगत चार अगस्त को उनका दामाद उसके घर आया और दो लाख न देने पर तीन बार तलाक बोल बोल कर चला गया। पुलिस को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया है। अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।
Leave a Reply